विराट के फैन हुए महान ऑलराउंडर इयान बॉथम, कहा, 'कोहली भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए सही व्यक्ति हैं'

औसतIan Botham: इंग्लैंड के महान ऑलराउंडर इयान बॉथम ने विराट कोहली को एक शानदार खिलाड़ी बताते हुए कहा कि वह भारतीय क्रिकेट को बहुत आगे ले जाएंगे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 28, 2020 02:05 PM2020-05-28T14:05:58+5:302020-05-28T14:09:51+5:30

Virat Kohli takes a stand for his players: England legend Ian Botham praises India captain | विराट के फैन हुए महान ऑलराउंडर इयान बॉथम, कहा, 'कोहली भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए सही व्यक्ति हैं'

इयान बॉथम ने कहा कि कोहली अपने खिलाड़ियों के लिए खड़े होते हैं (File Photo)

googleNewsNext
Highlightsविराट कोहली भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए सही व्यक्ति हैं: इयान बॉथमकोहली अब तक 43 वनडे और 27 टेस्ट समेत कुल 70 इंटरनेशनल शतक जड़ चुके हैं

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को आधुनिक क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक गिना जाता है मैदान पर उनके जुनून के अलावा बैटिंग के उनके दमदार आंकड़े भी उन्हें क्रिकेट इतिहास के महानतम बल्लेबाजों में से एक साबित करते हैं। कोहली ने अब तक 43 वनडे और 27 टेस्ट शतक जड़े हैं और उन्हें सचिन तेंदुलकर के 100 इंटरनेशनल शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने का सबसे प्रबल दावेदार माना जाता है। 

शायद यही वजह है कि इंग्लैंड के महान ऑलराउंडर इयान बॉथम के मन में कोहली के लिए काफी सम्मान है और उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि वह विराट के खिलाफ खेलना पसंद करते।

इयान बॉथम ने कहा, 'कोहली के खिलाफ खेलना पसंद करता'

बॉथम ने कहा, 'विराट विपक्षी से मैच को छीनते हैं, वह अपने खिलाड़ियों के लिए खड़े होते हैं। मैं उनके खिलाफ खेलना पसंद करता। वह भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए सही व्यक्ति हैं।'

इंग्लैंड के इस पूर्व ऑलराउंडर ने इस सवाल का भी जवाब दिया कि आधुनिक क्रिकेट में ऑलराउंडरों की कमी क्यों है। उन्होंने कहा, 'ऑलराउंडर को बनाया नहीं जा सकता है, वे पेड़ों पर नहीं उगते। कार्य का भार दोगुना है और निश्चित तौर पर इससे आपके शरीर पर असर पड़ता है। जरा कपिल के बारे में सोचिए...उन्होंने उन भारतीय पिचों पर जितनी गेंदबाजी की, जिनमें काफी कम मदद थी, वह भी दिल्ली और चेन्नई की कड़कती धूप में। मुझे नहीं लगता कि वर्तमान पीढ़ी में कोई भी ऐसा कर सकता है।' 

कोहली ने अब तक टीम इंडिया के लिए 86 टेस्ट में 53.6 के औसत से 7240 रन बनाए हैं जबकि वनडे में उन्होंने अब तक 11867 रन बनाए हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल में वह 82 मैचों में 2794 रन बना चुके हैं। कोहली तीनों फॉर्मेट में 50 से ज्यादा की औसत रखने वाले दुनिया के एकमात्र क्रिकेटर हैं।

Open in app