ऑस्ट्रेलिया में कोहली-तेंदुलकर के नाम पर सड़कें, भारतीयों का सीना होता है गर्व से चौड़ा

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक 70 शतक जमा चुके हैं...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: June 15, 2020 09:37 AM2020-06-15T09:37:29+5:302020-06-15T10:06:26+5:30

Virat kohli, sachin tendulkar and kapil dev named treets in melbourne | ऑस्ट्रेलिया में कोहली-तेंदुलकर के नाम पर सड़कें, भारतीयों का सीना होता है गर्व से चौड़ा

ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली-सचिन तेंदुलकर के नाम पर सड़क।

googleNewsNext
Highlightsमेलबर्न में कोहली, तेंदुलकर समेत कपिल देव के नाम पर सड़कें।अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक लगा चुके कोहली।सचिन तेंदुलकर के नाम पर 'शतकों के शतक' का रिकॉर्ड।

मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) के पश्चिमी उपनगर रॉकबैंक में भारतीय क्रिकेटर्स के नाम पर सड़कें मौजूद हैं, जो सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और कपिल देव के नाम पर हैं। दरअसल यहां बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग रहते हैं, जिसके चलते ऐसा किया गया है।

मेल्टन शहर में सड़कों के नाम तेंदुलकर ड्राइव (सचिन तेंदुलकर), कोहली क्रिसेंट (विराट कोहली), वॉव स्ट्रीट (स्टीव वॉ), देव टेरेस (कपिल देव), सोबर्स ड्राईव (गैरी सोबर्स), हेडली स्ट्रीट (रिचर्ड हेडली), अकरम वे (वसीम अकरम) और कैलिस वे (जैक्स कैलिस) जैसे क्रिकेटर्स को समर्पित हैं, जो फैंस को काफी गौरव महसूस कराती हैं।

मेलबर्न के प्रापर्टी डेवलेपर वरुण शर्मा ने कहा, "मेरी नजर से यह बेहद शानदार मुहिम है। मेलबर्न एक मल्टीकल्चरल शहर है। इसमें भारतीय और पाकिस्तानी खिलाड़ियों के नाम पर सड़कों के नाम रखा जाना एक अच्छी पहल है।"

कोहली का प्रदर्शन: 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में जन्मे विराट कोहली 86 टेस्ट की 145 पारियों में 10 बार नाबाद रहते 7240 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 27 शतक, 22 अर्धशतक और 7 दोहरे शतक जड़े हैं। बात अगर 248 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 39 बार नाबाद रहते हुए विराट 11867 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में कोहली 43 सेंचुरी और 58 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 अंतर्राष्ट्रीय में कोहली 82 मुकाबलों में 24 अर्धशतक की मदद से 2794 रन बना चुके हैं।

तेंदुलकर का प्रदर्शन: भारत की ओर से 463 वनडे खेलने वाले तेंदुलकर ने इस फॉर्मेट में 86.23 की स्ट्राइक के साथ 18,426 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 49 शतक समेत 96 अर्धशतक भी जमाए। वहीं बात अगर टेस्ट की करें तो 200 मैचों में इस खिलाड़ी ने 51 शतक और 68 अर्धशतक की मदद से 15,921 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में सचिन 2 हजार से ज्यादा चौके लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। उन्होंने टेस्ट मैचों में 2058 चौके जड़े हैं। सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ 15 नवंबर 1989 को अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी, जबकि भारत के लिए आखिरी मैच 14 नवंबर 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।

कपिल देव का प्रदर्शन: कपिल देव ने 131 टेस्ट मैचों में 8 शतक और 27 अर्धशतक की मदद से 5248 रन बनाए। वहीं 225 वनडे की 198 पारियों में 39 बार नाबाद रहते 3783 रन ठोके। इस दौरान उन्होंने 1 शतक, 14 अर्धशतक भी जड़े। बात अगर गेंदबाजी की करें, तो कपिल देव ने अपने करियर में टेस्ट में 434, जबकि वनडे में 253 शिकार किए।

Open in app