हार्दिक पंड्या की कैरम खेलने की तस्वीर पर विराट कोहली ने खींची टांग, कहा, 'हाथ बोर्ड पर और आंख क्रुणाल पर'

Virat Kohli, Hardik Pandya: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की भाई क्रुणाल के साथ कैरम खेलन की तस्वीर पर मजेदार कमेंट किया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 25, 2020 02:32 PM2020-06-25T14:32:54+5:302020-06-25T14:32:54+5:30

Virat Kohli pulls Hardik Pandya leg as all-rounder shares a pic of him playing carrom with brother Krunal | हार्दिक पंड्या की कैरम खेलने की तस्वीर पर विराट कोहली ने खींची टांग, कहा, 'हाथ बोर्ड पर और आंख क्रुणाल पर'

कोहली ने हार्दिक की क्रुणाल के साथ कैरम खेलने की तस्वीर पर किया मजेदार कमेंट (Lokmat Collage)

googleNewsNext
Highlightsहार्दिक पंड्या ने भाई क्रुणाल पंड्या के साथ कैरम खेलने की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की हैविराट कोहली ने हार्दिक पंड्या की इस तस्वीर पर मजेदार कमेंट से खींची ऑलराउंडर की टांग

टीम इंडिया के क्रिकेटर्स कोरोना लॉकडाउन के दौरान बाकी देशवासियों की तरह ही घर पर वक्त बिता रहे हैं। कोरोना संकट की वजह से पिछले तीन महीनों से क्रिकेट की गतिविधियां ठप हैं। टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने घर पर अपने भाई क्रुणाल के साथ कैरम खेलते हुए अपनी तस्वीर शेयर की है। 

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया में काफी सक्रिय हैं। उन्होंने हार्दिक पंड्या की इस तस्वीर पर मजेदार प्रतिक्रिया दी। 

कोहली ने हार्दिक पंड्या की कैरम खेलने वाली तस्वीर पर किया मजेदार कमेंट

हार्दिक इस तस्वीर में कैरम के लिए अगला शॉट खेलने के लिए बोर्ड पर हाथ रखकर भाई क्रुणाल को देखते नजर आ रहे हैं। कोहली ने इसी बात का मजाक उड़ाते हुए मजेदार कमेंट किया।

कोहली ने हार्दिक पंड्या की तस्वीर पर लिखा, 'अपनी बारी का इंतजार कर रहे हो या पहले क्रुणाल को डरा रहे हो? हाथ बोर्ड पर और आंख क्रुणाल पर।'

इस पर हार्दिक ने जवाब देते हुए लिखा कि वह सब पर नजर रखना चाहते थे कि कोई बेईमानी न करे।
 

विराट कोहली को आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस के लिए खेलना था, लेकिन ये टी20 लीग कोरोना वायरस की वजह से अनिश्चिकाल के लिए स्थगित हो गई है। 

बीसीसीआई आईपीएल का आयोजन करवाने के लिए हर विकल्प पर विचार कर रहा है और आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप स्थगित होने पर इसका आयोजन सितंबर-अक्टूबर में हो सकता है।

Open in app