IND vs AUS: विराट कोहली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25000 रन पूरे, सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा

कोहली पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने साल 2000 के बाद पदार्पण करके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25000 रन पूरे किए हैं। विराट कोहली ने तीनों फॉर्मेट में मिलाकर अभी तक 492 मैच ही खेले हैं जिसमें उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है।

By शिवेंद्र राय | Published: February 19, 2023 01:48 PM2023-02-19T13:48:38+5:302023-02-19T13:50:09+5:30

Virat Kohli completes 25,000 runs in international cricket surpasses Sachin Tendulkar IND vs AUS | IND vs AUS: विराट कोहली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25000 रन पूरे, सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली के 25000 रन पूरे

googleNewsNext
Highlightsअंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली के 25000 रन पूरे सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा25000 रन पूरे करने के लिए कोहली ने केवल 549 पारियां खेली

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 25000 रन पूरे किए। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में नाथन लियोन की गेंद पर चौका जड़कर कोहली ने यह मील का पत्थर छुआ।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25000 रन पूरे करने वाले विराट कोहली दुनिया के छठे और भारत के दूसरे खिलाड़ी हैं। कोहली से पहले  सचिन तेंदुलकर, कुमार संगाकारा, रिकी पोंटिंग,महेला जयवर्धने और जैक कैलिस ये कीर्तिमान बना चुके हैं। हालांकि कोहली द्वारा 25000 रनों के आंकड़े तक पहुंचने के लिए खेली गई पारियां और औसत उनकी 'विराट' काबिलियत के बारे में बताता है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25000 रन पूरे करने के लिए कोहली ने केवल  549 पारियां खेली। जबकि सचिन तेंदुलकर को इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए  577 पारियां खेलनी पड़ी थी। तीसरे नंबर पर काबिज रिकी पोंटिंग ने 588 पारियों में 25000 रन पूरे किए थे।

इस दौरान कोहली का औसत 53.7 रहा है। ये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25000 रन बनाने वाले सभी खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा है। सचिन तेंदुलकर, कुमार संगाकारा, रिकी पोंटिंग,महेला जयवर्धने और जैक कैलिस का औसत 50 से नीचे रहा है। इसके साथ ही कोहली पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने साल 2000 के बाद पदार्पण करके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25000 रन पूरे किए हैं। विराट कोहली ने तीनों फॉर्मेट में मिलाकर अभी तक 492 मैच ही खेले हैं जिसमें उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। कोहली ने अब तक टेस्ट में 8195 रन बनाए हैं तो वहीं वनडे में उनके नाम पर 12809 रन दर्ज हैं. टी20 अंतरराष्ट्रीय में विराट कोहली ने 115 मैचों में खेलते हुए अभी तक 52.74 के औसत से 4008 रन बनाए हैं।

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में विराट कोहली 31 गेंद में 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे। टॉड मर्फी ने उन्हें विकेटकीपर कैरी के हाथों स्टंप आउट कराया। कोहली ने अपनी पारी में तीन चौके लगाए। 

Open in app