पूर्व कप्तान ने जमकर सराहा, कहा- विराट कोहली में अद्भुत आत्मविश्वास, कपिल देव से की जा सकती है तुलना

विराट कोहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 70 सेंचुरी लगा चुके हैं। इस मामले में फिलहाल सचिन तेंदुलकर पहले पायदान पर हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: April 12, 2020 04:44 PM2020-04-12T16:44:37+5:302020-04-12T16:44:37+5:30

Virat Kohli can be compared with Kapil Dev: Kris Srikkanth | पूर्व कप्तान ने जमकर सराहा, कहा- विराट कोहली में अद्भुत आत्मविश्वास, कपिल देव से की जा सकती है तुलना

पूर्व कप्तान ने जमकर सराहा, कहा- विराट कोहली में अद्भुत आत्मविश्वास, कपिल देव से की जा सकती है तुलना

googleNewsNext
Highlightsअपनी कप्तानी में भारत को विश्व कप जिता चुके कपिल देव।अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं कोहली।

भारत के पूर्व कप्तान कृष्माचारी श्रीकांत के मुताबिक विराट कोहली की तुलना विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव से की जा सकती है। श्रीकांत को विराट कोहली के अंदर अद्भुत आत्मविश्वास दिखता है।

कृष्माचारी श्रीकांत ने स्टार स्पोटर्स कार्यक्रम 'क्रिकेट कनेक्टेड' में कहा, "मैं कपिल देव के साथ और उनकी कप्तानी में खेला हूं। मैं कोहली की तुलना कपिल देव के साथ कर सकता हूं। कोहली के अंदर आत्म विश्वास का एक अद्भुत नमूना देखा है। "

वहीं वीवीएस लक्ष्मण को डर था कि कोहली की तीव्रता समय के साथ ढल सकती है, लेकिन ऐसा होने के बहुत कम संकेत मिले। लक्ष्मण ने कहा, "मैं विराट कोहली के बारे में एक बात मानता हूं, वह उनकी तीव्रता है। एक बात जो मुझे चिंतित थी कि क्या वह जल्दी से ढल जाएगा। लेकिन एक सत्र या एक ओवर भी वह अपनी तीव्रता को कम नहीं होने देते हैं और यह वास्तव में सराहनीय है।"

कोहली के प्रदर्शन पर एक नजर: 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में जन्मे विराट कोहली 86 टेस्ट की 145 पारियों में 10 बार नाबाद रहते 7240 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 27 शतक, 22 अर्धशतक और 7 दोहरे शतक जड़े हैं।

बात अगर 248 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 39 बार नाबाद रहते हुए विराट 11867 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में कोहली 43 सेंचुरी और 58 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 अंतर्राष्ट्रीय में कोहली 81 मुकाबलों में 24 अर्धशतक की मदद से 2794 रन बना चुके हैं।

Open in app