हनुमा विहारी ने खोला राज, बताया कैसी थी उनके पहले टेस्ट शतक पर कोहली और शास्त्री की प्रतिक्रिया

Hanuma Vihari: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बल्ले से दमदार प्रदर्शन करने वाले हनुमा विहारी ने कप्तान विराट कोहली की जमकर की तारीफ

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 5, 2019 09:11 AM2019-09-05T09:11:20+5:302019-09-05T11:24:13+5:30

Virat Kohli came straight to me and said hold the winners trophy and hugged me, says Hanuma Vihari | हनुमा विहारी ने खोला राज, बताया कैसी थी उनके पहले टेस्ट शतक पर कोहली और शास्त्री की प्रतिक्रिया

हनुमा विहारी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 289 रन बनाए

googleNewsNext
Highlightsहनुमा विहारी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 289 रन बनाएविहारी ने तीन पारियों में बनाया 50 प्लस स्कोर, जड़ा अपना पहला टेस्ट शतककोहली की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-0 से जीती सीरीज

हनुमा विहारी वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज बनकर उभरे और उन्होंने दो मैचों में 289 रन बनाए। पहले टेस्ट में 93 के स्कोर के साथ शतक से चूकने वाले विहारी ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 111 रन की पारी खेलते हुए अपना पहला शतक जड़ा और फिर दूसरी पारी में भी नाबाद अर्धशतक बनाया। 

पहला टेस्ट शतक बनाना विहारी के लिए बेहद खास लम्हा था और अब इस युवा खिलाड़ी ने खुलासा किया है कि उनकी इस उपलब्धि पर कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री ने कैसे प्रतिक्रिया दी थी।

विहारी के शतक पर कोहली और शास्त्री की थी क्या प्रतिक्रिया

विहारी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'वे दोनों (कोहली और शास्त्री) बेहद खुश थे। पूरी टीम ने खड़े होकर  ड्रेसिंग रूम से मेरा अभिवादन किया। मैं उस अहसास को बयां नहीं कर सकता, जब मैंने ड्रेसिंग रूम की तरफ देखते हुए अपनी बांहें फैलाकर अपने शतक का जश्न मनाया। पूरी टीम ड्रेसिंग रूम से मेरी तारीफ कर रही थी।' 

विहारी ने कहा, 'मेरे लिए ये बहुत मायने रखता हैं। उन्हें मेरे खेल और मेरी प्रतिभा पर भरोसा है। न सिर्फ मेरे टीम के साथी खिलाड़ी, मुझे चारों तरफ से संदेश मिले। ये मेरे लिए एक भावुक दिन था। विदेशी धरती पर अपना पहला शतक बनाना खास था।'

कोहली ने मुझसे कहा, विजेता ट्रॉफी पकड़ो: विहारी

सीरीज जीत के बाद विराट कोहली ने हनुमा विहारी की जमकर तारीफ की थी और कहा था कि 'जब वह विकेट पर होते हैं तो ड्रेसिंग रूम तनाव मुक्त होता है।'

विहारी से ये पूछे जाने पर कि सीरीज जीत के बाद वह ट्रॉफी पकड़े भी नजर आए थे? उन्होंने कहा, 'हमारी सीरीज जीत के बाद वह (कोहली) सीधे मेरे पास आए और कहा कि इसे 'पकड़ो' और मुझे गले लगाया। उन्होंने मुझे ट्रॉफी देने में बहुत दयालुता दिखाई और मैं विजेता ट्रॉफी को पकड़कर बेहद खुश था।' 

विहारी ने कहा, 'मैं इस जीत में योगदान के लिए टीम के हर एक सदस्य को धन्यवाद देना चाहता हूं। ये एक शानदार टीम है। जब आप कोई सीरीज, खासतौर पर विदेशों में जीतते हैं, तो ये एक बेहतरीन अहसास होता है। मैं खुश हूं कि हमने टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज एक बेहतरीन अंदाज में किया।'

Open in app