एक बार फिर मदद को सामने आए विराट कोहली, 30 हजार लोगों को खिलाएंगे खाना

दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 427 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 4,549 पहुंच गई है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 4, 2020 09:42 AM2020-05-04T09:42:42+5:302020-05-04T09:49:06+5:30

virat kohli brand one8 commune to provide 30000 meals amid lockdown extension | एक बार फिर मदद को सामने आए विराट कोहली, 30 हजार लोगों को खिलाएंगे खाना

एक बार फिर मदद को सामने आए विराट कोहली, 30 हजार लोगों को खिलाएंगे खाना

googleNewsNext
Highlightsकोरोना वायरस के चलते देश में 1300 से ज्यादा मौत।विराट कोहली ने उठाया 30 हजार लोगों को भोजन बांटने का जिम्मा।

कोरोना वायरस से देश की लड़ाई में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली एक बार फिर सामने आए हैं। कोहली ने अब लोगों तक खाना पहुंचाने का जिम्मा उठाया है। इससे पहले वह वाइफ अनुष्का संग राहत कोष में भी दान दे चुके हैं।

कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर लगाई, जिसमें कुछ लोग खाने के पैकेट्स तैयार करते दिख रहे हैं। कोहली के ब्रांड वन8 कम्यून ने कोविड-19 के कारण लागू बंद में 30,000 लोगों को भोजन उपलब्ध कराने जिम्मा लिया है।

कोहली कोविड-19 से लड़ने के लिए फंड जुटाने के उद्देश्य से आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के साथी एबी डिविलियर्स के साथ मिलकर अपने खेल से जुड़े सामाना को नीलाम कर चुके हैं।

विराट कोहली और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज डिविलियर्स ने 2016 में आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) मैच के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए जिस बल्ले से शतक बनाए थे, उनकी नीलामी कर कोविड-19 महामारी के खिलाफ लडाई के लिए कोष जुटाने का फैसला लिया था।

इन दोनों बल्लेबाज इसके अलावा क्रिकेट के अन्य सामनों की भी नीलामी का फैसला लिया। इसमें गुजरात लायन्स के खिलाफ खेले गए उस मैच के इस्तेमाल किए गए ग्लव्स और टी-शर्ट भी शामिल हैं। कोहली और डिविलियर्स की शतकीय पारी से रॉयल चैलेंजर्स ने इस मैच में तीन विकेट पर 248 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। टीम ने इस मैच को 144 रन से जीता था।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 83 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की कुल संख्या 1,306 हो गई है, जबकि 2,487 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 40,263 पर पहुंच गई है। 

दिल्ली सहित देशभर में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू है। इसका प्रथम चरण 25 मार्च से 14 अप्रैल तक था। दूसरा चरण 15 अप्रैल से तीन मई तक था। अब लॉकडाउन 3.0 सोमवार (चार मई) से 17 मई तक है। 

Open in app