चहल ने रोहित और कोहली को बताया लेजेंड, कहा, 'दोनों बड़े भाई जैसे, मेरी गेंद पर रन भी पड़ जाएं तो विराट मुझे निगेटिव होने से बचाते हैं'

Yuzvendra Chahal: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने रोहित और विराट कोहली को लेजेंड बताते हए कहा कि वे बाकी खिलाड़ियों को करते हैं प्रेरित

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 8, 2020 05:16 PM2020-06-08T17:16:49+5:302020-06-08T17:22:47+5:30

Virat and Rohit bhai are like elder brothers, Both are legends: Yuzvendra Chahal | चहल ने रोहित और कोहली को बताया लेजेंड, कहा, 'दोनों बड़े भाई जैसे, मेरी गेंद पर रन भी पड़ जाएं तो विराट मुझे निगेटिव होने से बचाते हैं'

युजवेंद्र चहल ने बताया रोहित और कोहली को लेजेंड खिलाड़ी

googleNewsNext
Highlightsचहल ने कहा, 'रोहित और कोहली मेरे बड़े भाई जैसे, दोनों हैं लेजेंड'चहल ने कहा, 'मेरी गेंद पर रन पड़ने पर भी कोहली मुझे सकारात्मक बनाए रखते हैं'

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा को लेजेंड बताते हुए कहा है कि वे दोनों ही सभी भारतीय खिलाड़ियों को प्रेरित करते हैं। चहल को अक्सर सोशल मीडिया पर कोहली और रोहित के साथ मस्ती-मजाक करते देखा जा सकता है।

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में चहल ने बताया कि कैसे रोहित और कोहली अपने शानदार प्रदर्शन से उदाहरण बनकर साथी खिलाड़ियों को प्रेरित करते हैं। 

कोहली और रोहित लेजेंड हैं, हम सबको प्रेरित करते हैं: चहल

चहल ने कहा, 'वे दोनों लेजेंड हैं। मैंने विराट पाजी के साथ अंडर-15 क्रिकेट खेला है। वह अनुशासन, उदाहरण बनने और दूसरों को प्रेरित करने के मामले में अपवाद हैं। यहां तक कि अगर मेरी गेंदबाजी पर रन खर्च हो जाते हैं तो विराट बदले में मुझे नकारात्मक मानसिकता से निकालने के लिए मुझसे बात करते हैं।'

उन्होंने कहा, 'वही घनिष्ठता आरसीबी के लिए खेलते समय भी बनी रहती है। विराट और रोहित भाई मेरे बड़े भाई जैसे हैं। दोनों ने ही भारत के लिए बहुत कुछ हासिल किया है। वे हम सभी को प्रेरित करते हैं।'

चहल ने कहा कि रन पड़ने पर भी कोहली निगेटिव होने से बचाते हैं (File Photo)
चहल ने कहा कि रन पड़ने पर भी कोहली निगेटिव होने से बचाते हैं (File Photo)

भारत के लिए टेस्ट खेलने का है चहल का सपना

भारत के लिए अब तक 94 टी20 और वनडे खेलने के बावजूद चहल को टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला है। इस पर चहल ने कहा कि इसके लिए उन्हें रणजी ट्रॉफी में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

चहल ने कहा, 'मैं भी टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं लेकिन उसके लिए मुझे घरेलू स्तर पर और लाल-गेंद क्रिकेट खेलना पड़ेगी। मैंने केवल 31 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। मुझे शायद रणजी ट्रॉफी में ज्यादा गेंदबाजी करने और छाप छोड़ने की जरूरत है।'

29 वर्षीय चहल ने भारत के लिए अपना डेब्यू जून 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ और टी20 डेब्यू इसी टीम के खिलाफ आठ दिन बाद किया था। हाल के वर्षों में चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी सीमित ओवरों के क्रिकेट में टीम इंडिया का अहम हिस्सा लही है। 

चहल ने अब तक अपने 52 वनडे में 91 विकेट और 42 टी20 मैचों में 55 विकेट लिए हैं।

Open in app