विजय हजारे ट्रॉफी: बंगाल ने असम को दी मात, सेना और त्रिपुरा भी जीते

असम की टीम 35.5 ओवर में 150 पर आउट हो गयी। बंगाल ने इस लक्ष्य को 25.4 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।

By भाषा | Published: September 28, 2018 07:23 PM2018-09-28T19:23:37+5:302018-09-28T19:23:37+5:30

vijay hazare trophy 2018 bengal beats assam while services and tripura also wins | विजय हजारे ट्रॉफी: बंगाल ने असम को दी मात, सेना और त्रिपुरा भी जीते

विजय हजारे ट्रॉफी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

googleNewsNext

चेन्नई, 28 सितंबर: बंगाल ने शुक्रवार को विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप सी के मुकाबले में असम को पांच विकेट से हराकर चार मैचों में तीसरी जीत दर्ज की। टॉस हार कर बल्लेबाजी करने उतरी असम की टीम 35.5 ओवर में 150 पर आउट हो गयी। बंगाल ने इस लक्ष्य को 25.4 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

असम की ओर से सलामी बल्लेबाज रेयान पराग ने 32 और नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आये अबु नेचीम नाबाद 31 रन बनाये। बंगाल की ओर से बाएं हाथ के युवा स्पिनर प्रदिप्ता प्रमाणिक ने 27 रन देकर चार विकेट लिए। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगाल के सलामी बल्लेबाज विवेक सिंह ने 51 गेंद में चार चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 51 रन बनाये। बंगाल ने 25.4 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। 

गुजरात की 9 विकेट से हार

एक अन्य मैच में सलामी बल्लेबाज रवि चौहान के नाबाद 106 रन की पारी के दम पर सेना ने गुजरात को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी। सेना की यह पांच मैचों में चौथी जीत थी। 

गुजरात की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 219 रन ही बना सकी। रिजुल भट्ट ने नाबाद 56 रन का योगदान दिया। सेना के लिए रवि चौहान ने शतकीय पारी खेलने के अलावा नकुल वर्मा (46) के साथ पहले विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी और राहुल सिंह (55) के साथ दूसरे विकेट के लिए नाबाद 83 रन की साझेदारी कर टीम की जीत को सुनिश्चित किया। 

ग्रुप के तीसरे मैच में त्रिपुरा ने ब्राविश शेट्टी (107) की शतकीय पारी से राजस्थान को 48 रन से हराकर चार अंक हासिल किये। त्रिपुरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 242 रन बनाने के बाद राजस्थान की पारी को 45.1 ओवर में 194 रन पर समेट दिया। 

Open in app