वीडियो: कैमरे पर लाइव मैच फिक्सिंग? विवाद के बाद यूएई के टी20 लीग की जांच शुरू

यह वीडियो हैरान करने वाला है। इस बीच अजमान क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने अजमान ओवल के सभी मैच रद्द कर दिए हैं।

By विनीत कुमार | Published: January 31, 2018 01:18 PM2018-01-31T13:18:09+5:302018-01-31T13:29:52+5:30

video icc starts investigation on run out and bizarre stumping uae t20 league | वीडियो: कैमरे पर लाइव मैच फिक्सिंग? विवाद के बाद यूएई के टी20 लीग की जांच शुरू

यूएई में एक टी20 लीग विवादों में

googleNewsNext

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अजमान ऑल स्टार्स लीग से जुड़े कुछ वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद यह क्रिकेट लीग विवादों में आ गया है। इस वीडियों में मैच के दौरान ज्यादातर बैट्समैन अजीबोगरीब अंदाज में अपने विकेट फेंकते नजर आ रहे हैं। दिलचस्प ये कि लगभग सभी बल्लेबाज या तो स्टंप या फिर रन आउट होते नजर आए।

वीडियो वायरल होने के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इसकी जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इस लीग को अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के स्तर से मंजूरी नहीं है। बहरहाल, मामला सामने आने के बाद आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी इकाई (एसीयू) के महाप्रबंधक (जनरल मैनेजर) एलेक्स मार्शल ने एक बयान में कहा, 'अभी आईसीसी की एसीयू अजमान में हाल में आयोजित हुई अजमान ऑल स्टार्स लीग की जांच कर रही है।' 


मिली जानकारी के अनुसार जो वीडियो वायरल हो रहा है वग टूर्नामेंट का चौथा मैच था, जो दुबई स्टार्स और शारजाह वॉरियर्स के बीच खेला गया। इस बीच अजमान क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने अजमान ओवल के सभी मैच रद्द कर दिए हैं।

वेबसाइट इएसपीएलक्रिकइंफो के अनुसार एसीसी के महासचिव शाजी मुल्क ने बताया, 'हमने पाया है कि अजमान ओवल ने एक से ज्यादा बार नियमों का हनन किया है। इसलिए हमने उनकी संबद्धता को निलंबित कर दिया है।'

शाजी के अनुसार, 'भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारा नीति स्पष्ट है और हम आईसीसी के साथ जांच में सहयोग कर रहे हैं।' 

वीडियो वायरल होने के बाद क्रिकेट से जुड़े कई हस्तियों ने भी इस पर हैरानी जताई है। इंग्लैंड के माइकल वॉन ने विडियो देखने बाद ट्वीट किया, 'यह विश्वास करने लायक नहीं है।'



केविन पीटरसन ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी।


 

Open in app