U-19 वर्ल्ड कप: वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराया, ऑस्ट्रेलिया ने नाईजीरिया को 10 विकेट से रौंदा

Under-19 World Cup 2020: वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 71 रन से हराते हुए ग्रुप बी में शीर्ष स्थान हासिल किया, ऑस्ट्रेलियाई ने नाईजीरिया को 10 विकेट से दी मात

By भाषा | Published: January 21, 2020 08:34 AM2020-01-21T08:34:59+5:302020-01-21T08:34:59+5:30

Under-19 World Cup 2020: West Indies Beat England To Top Group, Australia Thrash Nigeria by 10 wickets | U-19 वर्ल्ड कप: वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराया, ऑस्ट्रेलिया ने नाईजीरिया को 10 विकेट से रौंदा

वेस्टइंडीज अंडर-19 टीम ने इंग्लैंड को 71 रन से दी मात

googleNewsNext
Highlightsअंडर-19 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 71 रन से दी मातऑस्ट्रेलिया ने नाईजीरिया को 10 विकेट से शिकस्त दे हासिल की जोरदार जीत

किम्बरले (दक्षिण अफ्रीका): नईम यंग के शानदार हरफनमौला प्रदर्शन से वेस्टइंडीज ने सोमवार को यहां अंडर-19 विश्व कप मैच में इंग्लैंड को डकवर्थ लुईस पद्धति से 71 रन से मात दी। इंग्लैंड में ग्रुप बी मैच में टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी का न्यौता दिया जिसने यंग की 41 गेंद में 66 रन की मदद से निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 267 रन बनाये।

सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे यंग ने इंग्लैंड के गेंदबाजों पर मैदानों के चारों ओर शॉट लगाये। उनके अलावा केवलन एंडरसन ने 105 गेंद में 86 रन की नाबाद पारी खेली। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 43.4 ओवर में नौ विकेट पर 184 रन बनाकर जूझ रही थी, जिसके बाद खराब मौसम के कारण खेल रोक दिया गया।

बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन के बाद यंग ने भी गेंदबाजी में दमदार खेल दिखाया और नौ ओवर में 45 रन देकर पांच विकेट चटकाये। यह वेस्टइंडीज की दूसरे मैच में दूसरी जीत है, जिससे वह ग्रुप में शीर्ष पर बना हुआ है। इंग्लैंड ने इस तरह अपना अभियान हार से शुरू किया। एक अन्य मैच में ऑस्ट्रेलिया ने नाईजीरिया को 10 विकेट से शिकस्त दी।

 

 

Open in app