रवि शास्त्री ने कोहली को बताया भारतीय क्रिकेट का ‘बॉस’, कहा, 'उनका बोझ कम करने के लिए हैं सहयोगी स्टाफ'

Ravi Shastri: टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने कहा कि कप्तान मोर्चे से अगुवाई करता है। हम उसका बोझ कम करते हैं लेकिन मैदान पर काम उसी का होता है। वही लय बनाता है और बनाये रखने में मदद करता है।

By भाषा | Published: March 28, 2020 05:24 PM2020-03-28T17:24:00+5:302020-03-28T17:24:00+5:30

The captain Kohli is the boss, I always believe that: Ravi Shastri | रवि शास्त्री ने कोहली को बताया भारतीय क्रिकेट का ‘बॉस’, कहा, 'उनका बोझ कम करने के लिए हैं सहयोगी स्टाफ'

रवि शास्त्री ने कहा कि विराट कोहली भारतीय क्रिकेट के बॉस हैं (PTI)

googleNewsNext
Highlightsकप्तान मोर्चे से अगुवाई करता है। हम उसका बोझ कम करते हैं: शास्त्रीकप्तान ही लय बनाता है और बनाये रखने में मदद करता है: शास्त्री

नई दिल्ली: मुख्य कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली को भारतीय क्रिकेट का ‘बॉस’ बताते हुए कहा कि सहयोगी स्टाफ कप्तान का बोझ कम करने के लिये हैं। शास्त्री ने कहा,‘‘मेरा हमेशा से मानना रहा है कि कप्तान ही बॉस है। कोचिंग स्टाफ का काम खिलाड़ियों को सकारात्मक और बेखौफ क्रिकेट खेलने के लिये तैयार करना है।’’

वह स्काई स्पोर्ट्स पॉडकास्ट पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल आर्थटन, नासिर हुसैन और रॉब की से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा,‘‘कप्तान मोर्चे से अगुवाई करता है। हम उसका बोझ कम करते हैं लेकिन मैदान पर काम उसी का होता है। वही लय बनाता है और बनाये रखने में मदद करता है।’’

तीन साल पहले भारत के कोच बने शास्त्री ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत के शीर्ष पर पहुंचने का श्रेय कोहली को दिया। उन्होंने कहा,‘‘जब आप फिटनेस की बात करते हैं तो नेतृत्व ऊपर से होता है और वहां विराट हैं। उसका मानना है कि अगर उसे खेलना है तो दुनिया का सबसे फिट खिलाड़ी बनना है और हर हालात में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है। वह फिटनेस पर काफी मेहनत करता है।’’

उन्होंने कहा,‘‘सिर्फ अभ्यास की ही बात नहीं है बल्कि खानपान को लेकर भी वह काफी बलिदान देते हैं। एक दिन आकर मुझसे बोले कि अब वह शाकाहारी हो गए हैं। अब वह इस तरह के मानदंड बनाते हैं तो दूसरों को प्रेरणा मिलती ही है।’’

Open in app