लास्ट बॉल पर जीत के लिए चाहिए थे 6 रन, बल्लेबाज ने नहीं खेली एक भी गेंद और जीत गई टीम

आंध्र क्रिकेट क्लब के एक मैच में बल्लेबाज ने बिना एक भी गेंद खेले ही अपनी टीम को जीत दिला दी।

By सुमित राय | Published: January 9, 2019 05:06 PM2019-01-09T17:06:08+5:302019-01-09T17:06:08+5:30

Team wins with a ball to spare in spite of needing six off last Delivery | लास्ट बॉल पर जीत के लिए चाहिए थे 6 रन, बल्लेबाज ने नहीं खेली एक भी गेंद और जीत गई टीम

लास्ट बॉल पर जीत के लिए चाहिए थे 6 रन

googleNewsNext

ऐसा कहा जाता है कि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और मैदान पर कई बार अजीब चीजें देखने को मिल जाती हैं। कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला आंध्र क्रिकेट क्लब के एक मैच में, जहां बल्लेबाज ने बिना एक भी गेंद खेले ही अपनी टीम को जीत दिला दी।

दरअसल, देसाई और जुनी डॉम्बिवली के बीच मैच खेला जा रहा था। जुनी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 75 रन बनाए थे। 76 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी देसाई टीम को जीत के लिए आखिरी गेंद पर छह रनों की जरूरत थी।

दरअसल, जुनी डॉम्बिवली के गेंदबाज ने लगातार 6 गेंद वाइड फेंक डाली और देसाई टीम ने यह मैच जीत लिया। इस तरह बल्लेबाज ने एक भी गेंद नहीं खेली और बल्लेबाज के खाते में एक गेंद शेष रह गई। इस अंतिम गेंद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


सभी को उम्मीद थी कि बल्लेबाज छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाएगा, लेकिन देखने को कुछ और ही मिला। बल्लेबाज को एक भी गेंद खेलने को नहीं मिला और टीम जीत गई।

Open in app