टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले वहां दो हफ्ते तक क्वारंटाइन रहने को तैयार: बीसीसीआई अधिकारी

Team India quarantine: बीसीसीआई अधिकारी अरुण धूमल ने कहा है कि इस साल के अंत में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे को सफल बनाने के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी दो हफ्ते तक क्वारंटाइन रहने को तैयार हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 8, 2020 02:58 PM2020-05-08T14:58:07+5:302020-05-08T15:11:58+5:30

Team India ready for 14-day quarantine in Australia before series: BCCI treasurer Arun Dhumal | टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले वहां दो हफ्ते तक क्वारंटाइन रहने को तैयार: बीसीसीआई अधिकारी

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दो हफ्ते तक क्वारंटाइन रहने को तैयार

googleNewsNext

कोरोना वायरस महामारी की वजह से एक ओर जहां क्रिकेट के दोबारा शुरू होने पर आशंका के बादल मंडरा रहे हैं तो वहीं बीसीसीआई ट्रेजरर अरुण धूमल ने कहा कि टीम इंडिया इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेलने के लिए वहां पहुंचने के बाद खुद को क्वारंटाइन करना पसंद करेगी।

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा इस साल अक्टूबर में टी20 वर्ल्ड कप से शुरू होगा और दिसंबर में चार टेस्ट मैचों की सीरीज से इसके समापन की संभावना है। लेकिन कोरोना वायरस की वजह से ऑस्ट्रेलिया में 30 सितंबर तक विदेशियों के देश में आने पर लगे प्रतिबंध की वजह से इस दौरे पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। 

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दो हफ्ते रहेगी लॉकडाउन में: बीसीसीआई अधिकारी

द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, धूमल ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से कहा कि क्रिकेट शुरू करने के लिए दौरा करने वाली टीमों को मेजबान देश में पहुंचने पर खुद को एक पखवाड़े के लिए क्वारंटाइन करना पड़ेगा।

धूमल ने कहा, 'कोई विकल्प नहीं है, हर किसी को ये करना होगा। अगर आप क्रिकेट शुरू करना चाहते हैं। दो हफ्ते तक लॉकडाउन में रहना ज्यादा लंबा नहीं है। ये किसी भी खिलाड़ी के लिए आदर्श होगा क्योंकि जब आप इतने लंबे समय तक क्वारंटाइन रहते हैं और फिर दूसरे देश में जाते हैं तो दो हफ्ते के लॉकडाउन में रहना एक अच्छी चीज होगी। हमें देखना होगा कि लॉकडाउन के बाद क्या नियम हैं।'

धूमल ने साथ ही इस सीरीज के मैचों की संख्या पर भी बात की, क्योंकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इन दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की योजना बना रहा है।

धूमल ने कहा, 'ये चर्चा (पांच टेस्ट की) लॉकडाउन से पहले हुई थी। अगर विडों उपलब्ध हुए तो इसका फैसला बोर्डों को करना होगा कि वे टेस्ट मैच खेलना चाहेंगे या दो वनडे या शायद दो टी20।' 

धूमल ने कहा, 'लॉकडाउन की वजह से उन्हें जो राजस्व का नुकसान होगा, उसे देखते हुए लॉकडाउन के बाद उन्हें राजस्व की जरूरत होगी और राजस्व के टेस्ट की तुलना में वनडे और टी20 मैच से आने की संभावना ज्यादा होती है।' 

Open in app