Team India new jersey: टीम इंडिया की नई जर्सी का अनावरण, ओप्पो की जगह अब दिखेगा ये नया लोगो, देखें तस्वीरें

Team India new jersey: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच से पहले नए स्पॉन्सर के लोगो के साथ टीम इंडिया की नई जर्सी का अनावरण

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 15, 2019 08:41 AM2019-09-15T08:41:38+5:302019-09-15T09:05:08+5:30

Team India new jersey unveiled with new sponsor Byju's logo | Team India new jersey: टीम इंडिया की नई जर्सी का अनावरण, ओप्पो की जगह अब दिखेगा ये नया लोगो, देखें तस्वीरें

बाइजू बना है टीम इंडिया का नया जर्सी स्पॉन्सर

googleNewsNext
Highlightsदक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 से पहले टीम इंडिया की नई जर्सी का अनावरणकप्तान कोहली, कोच शास्त्री, उपकप्तान रोहित शर्मा ने किया नई जर्सी का अनावरण

भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ धर्मशाला में खेले जाने वाले पहले टी20 मैच में नई जर्सी पहनकर उतरेगी। इस नई जर्सी पर ओप्पो (Oppo) के बजाय टीम इंडिया के नए स्पॉन्सर बायजू (Byju’s) का नाम लिखा होगा। 

टीम इंडिया की नई जर्सी का अनावरण शनिवार को धर्मशाला में कप्तान विराट कोहली, कोच रवि शास्त्री और उपकप्तान रोहित शर्मा ने किया और उन्होंने नई जर्सी में तस्वीरें खिंचवाई। 

ओप्पो की जगह बायजू बना है टीम इंडिया का नया जर्सी स्पॉन्सर
ओप्पो की जगह बायजू बना है टीम इंडिया का नया जर्सी स्पॉन्सर

बाइजू बना ओप्पो की जगह टीम इंडिया का नया जर्सी स्पॉन्सर

बीसीसीआई ने जुलाई में जारी एक बयान में कहा था, 'बायजू(Byju’s) टीम के वर्तमान स्पॉन्सर ओप्पो मोबाइल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से सारे दायित्वों को लेगा। बीसीसीआई भारत के सबसे बड़े एजूकेशन और लर्निंग ऐप बायजू (Byju’s) का 5 सितंबर 2019 से 31 मार्च 2020 तक टीम इंडिया के स्पॉन्सर के तौर पर स्वागत करके खुश है।'

कप्तान कोहली और उपकप्तान <a href='https://www.lokmatnews.in/topics/rohit-sharma/'>रोहित शर्मा</a> के साथ बायजू के फाउंडर बाइजू रवींद्रन
कप्तान कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा के साथ बायजू के फाउंडर बाइजू रवींद्रन

बायजू फाउंडर रवींद्रन कप्तान कोहली, रोहित और कोच शास्त्री के साथ
बायजू फाउंडर रवींद्रन कप्तान कोहली, रोहित और कोच शास्त्री के साथ

बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्रेनिंग सेशन की तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें भारतीय क्रिकेटर नए स्पॉन्सर के लोगो वाली नई किट पहने नजर आ रहे हैं। टीम इंडिया के खिलाड़ी इस नई जर्सी में रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में खेलते नजर आएंगे।

भारतीय टीम का शनिवार को निर्धारित प्रैक्टिस सेशन नेट खराब मौसम के कारण रद्द करना पड़ा और टीम को इंडोर प्रैक्टिस करनी पड़ी। बीसीसीआई ने टीम इंडिया के इंडोर नेट प्रैक्टिस सेशन की तस्वीरें शेयर की हैं। 

दक्षिण अफ्रीका भारत के दौरे पर 15 सितंबर से तीन टी20 और तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा। 

Open in app