देशभर में लॉकडाउन जारी, विराट कोहली को इस बात से हुई सबसे ज्यादा नफरत

कोरोना संक्रण को रोकने के लिए देशभर में 24 मार्च से 17 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 10, 2020 07:56 PM2020-05-10T19:56:28+5:302020-05-10T19:59:07+5:30

Team india captain virat kohli hate this thing during lockdown | देशभर में लॉकडाउन जारी, विराट कोहली को इस बात से हुई सबसे ज्यादा नफरत

देशभर में लॉकडाउन जारी, विराट कोहली को इस बात से हुई सबसे ज्यादा नफरत

googleNewsNext
Highlightsपूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी।संक्रमण रोकने के लिए देश में 17 मई तक लॉकडाउन।विराट कोहली ने बताया, लॉकडाउन के दौरान किससे हुई नफरत।

कोरोना वायरस के चलते इस वक्त पूरे देश में लॉकडाउन जारी है। इस दौरान आम से लेकर खास लोग, सभी अपने घरों में ही हैं। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी क्रिकेट मैदान से दूर हैं। ऐसे में उन्होंने उस चीज के बारे में बताया, जिससे उन्हें इस लॉकडाउन के दौरान सबसे ज्यादा नफरत है।

एक सवाल का जवाब देते हुए कोहली ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान हर रोज नई चीजें करने के लिए मॉटिवेशन खोजने की मुश्किल रहा। हालांकि उन्होंने इस मौके को कुछ सीखने के लिए सबसे अच्छा मौका बताया।

भारतीय कप्तान ने आगे कहा, "जो एक चीज मैं लॉकडाउन में नहीं चाहता... या यूं कहें कि मुझे पसंद नहीं... वो ये कि लोग उन बातों का पालन नहीं कर रहे जो उनसे कहा जा रहा है.... फिर भी मैं यही कहूंगा कि इन छोटी-छोटी चुनौतियों का सामना करना है... हमें पॉजिटिव रहना है..."

पुलिस के सम्मान में बदली डीपी: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कोविड-19 महामारी के दौरान जान जोखिम में डाल कर अपने काम पर मुस्तैद रहने वाली पुलिस की तारीफ करते हुए ट्विटर पर अपनी डीपी (प्रदर्शित तस्वीर) में महाराष्ट्र पुलिस का प्रतीक चिह्न लगाया है।

कोहली ने मुश्किल के हर समय में नागरिकों की मदद के लिए महाराष्ट्र पुलिस की तारीफ करते हुए लोगों से सोशल मीडिया में अपनी डीपी पर पुलिस का प्रतीक चिन्ह को लगाने का आग्रह किया।

विराट कोहली 86 टेस्ट की 145 पारियों में 10 बार नाबाद रहते 7240 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 27 शतक, 22 अर्धशतक और 7 दोहरे शतक जड़े हैं। बात अगर 248 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 39 बार नाबाद रहते हुए विराट 11867 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में कोहली 43 सेंचुरी और 58 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 अंतर्राष्ट्रीय में कोहली 82 मुकाबलों में 24 अर्धशतक की मदद से 2794 रन बना चुके हैं।

Open in app