T20 World Cup: इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया, जोस बटलर बरसे, 32 बॉल, 71 रन, 5 चौके और 5 छक्के, 50 गेंद पहले जीते, जीत की हैट्रिक

T20 World Cup: इंग्लैंड ने शनिवार को आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के ग्रुप एक मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी आस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर तीसरी जीत दर्ज की।

By सतीश कुमार सिंह | Published: October 30, 2021 10:26 PM2021-10-30T22:26:02+5:302021-10-30T22:48:24+5:30

T20 World Cup England won by 8 wkts Jos Buttler 32 balls, 71 runs, 5 fours and 5 sixes, won 50 balls first | T20 World Cup: इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया, जोस बटलर बरसे, 32 बॉल, 71 रन, 5 चौके और 5 छक्के, 50 गेंद पहले जीते, जीत की हैट्रिक

जोस बटलर जमकर बरसे। 

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड के लिये सबसे सफल गेंदबाज क्रिस जोर्डन रहे।17 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किये।आदिल राशिद और लियाम लिविंगस्टोन ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।

T20 World Cup: इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हारा दिया। जोस बटलर जमकर बरसे। विकेटकीपर बल्लेबाज बटलर ने 32 गेंद में 71 नाबाद पारी खेली। जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल हैं।दुबई में पिछले 15 टी20 मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम की 14वीं जीत है। 

इंग्लैंड ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर की 32 गेंद में पांच चौके और पांच छक्कों से सजी 71 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी से शनिवार को यहां आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के ग्रुप एक मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी आस्ट्रेलिया को 50 गेंद रहते आठ विकेट से करारी शिकस्त देकर तीसरी जीत दर्ज की।

बेहतरीन फार्म में चल रही इंग्लैंड की टीम छह अंक लेकर ग्रुप एक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गयी है जिससे उसका नेट रन रेट + 3.95 हो गया है और उसका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग पक्का है। आस्ट्रेलियाई टीम इस करारी हार के बाद दूसरे स्थान से खिसककर तीसरे स्थान पर पहुंच गयी है और चार अंक से उनका नेट रन रेट -0.627 हो गया है।

इंग्लैंड के लिये सबसे सफल गेंदबाज क्रिस जोर्डन रहे जिन्होंने 17 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किये। गेंदबाजी के साथ क्षेत्ररक्षण में शानदार प्रदर्शन करने वाले क्रिस वोक्स ने 23 रन देकर पावरप्ले में दो विकेट प्राप्त किये। टाइमल मिल्स हालांकि 45 रन देकर थोड़े महंगे रहे, लेकिन दो विकेट झटकने में कामयाब रहे। आदिल राशिद और लियाम लिविंगस्टोन ने एक एक विकेट प्राप्त किया।

 T20I में इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक गेंदें शेष रहते जीते:

70 बनाम WI दुबई 2021 (लक्ष्य: 56)

57 बनाम वेस्टइंडीज 2021 (72)

50 बनाम ऑस्ट्रेलिया दुबई 2021 (126)।

Open in app