T20 World Cup: टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान में इंग्लैंड की टीम, 13 और 14 अक्टूबर को रावलपिंडी में सीरीज, 2005 के बाद दौरा

T20 World Cup:  इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम 15 अक्टूबर को संयुक्त अरब अमीरात रवाना होगी।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 13, 2021 05:24 PM2021-08-13T17:24:54+5:302021-08-13T17:26:13+5:30

T20 World Cup England team Pakistan series Rawalpindi 13 and 14 October tour after 2005 | T20 World Cup: टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान में इंग्लैंड की टीम, 13 और 14 अक्टूबर को रावलपिंडी में सीरीज, 2005 के बाद दौरा

पिंडी क्रिकेट स्टेडियम 13 और 14 अक्टूबर को इन मैचों की मेजबानी करेगा।

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड की पुरुष और महिला दोनों टीमों के स्वागत के लिये उत्साहित हैं।वर्ष 2005 के बाद इंग्लैंड पहली बार पाकिस्तान का दौरा कर रहा है।महिला टीम पहली बार पाकिस्तान का दौरा करेगी।

T20 World Cup: इंग्लैंड की टीम अक्टूबर में संयुक्त अरब अमीरात में टी20 विश्व कप में खेलने से पहले पाकिस्तान में दो मैचों की टी20 क्रिकेट सीरीज खेलेगी।

दोनों मैच पहले कराची में खेले जाने थे लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को कहा कि वह ‘परिचालन और लॉजिस्टिकल कारणों’ से इस श्रृंखला को रावलपिंडी में करा रहा है। पिंडी क्रिकेट स्टेडियम 13 और 14 अक्टूबर को इन मैचों की मेजबानी करेगा। वर्ष 2005 के बाद इंग्लैंड पहली बार पाकिस्तान का दौरा कर रहा है।

इंग्लैंड की टीम अगले साल सीमित ओवर की सीरीज और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप मैचों के लिये भी पाकिस्तान जायेगी। वहीं हीथर नाइट की अगुआई वाली इंग्लैंड की महिला टीम पहली बार पाकिस्तान का दौरा करेगी। बोर्ड के मुख्य कार्यकारी वसीम खान ने कहा, ‘‘हम इंग्लैंड की पुरुष और महिला दोनों टीमों के स्वागत के लिये उत्साहित हैं।

महिला टीम पहली बार पाकिस्तान का दौरा करेगी। ’’ इंग्लैंड की टीमें नौ अक्टूबर को पहुंचेंगी। इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम 15 अक्टूबर को संयुक्त अरब अमीरात रवाना होगी। वहीं महिला टीम 17, 19 और 21 अक्टूबर को होने वाले तीन वनडे के लिये रावलपिंडी में ही रुकेगी। 

Open in app