IPL के प्रदर्शन के आधार पर नहीं चुनी जाएगी टी20 विश्व कप 2024 की टीम! चयनकर्ताओं ने तैयार कर ली है लिस्ट, बदलाव केवल तब होगा जब...

अजीत अगरकर के नेतृत्व वाले चयन पैनल ने उन क्रिकेटरों के नाम लगभग तय कर दिए हैं जिन्हें विश्व कप टीम में शामिल करने पर विचार किया जाएगा। जब तक कोई शानदार प्रदर्शन या फॉर्म में बड़ी गिरावट नहीं होगी तब तक कोई बड़े सरप्राइज की उम्मीद नहीं है।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: March 17, 2024 10:41 AM2024-03-17T10:41:12+5:302024-03-17T10:46:11+5:30

T20 World Cup 2024 indian team will not be selected on the basis of IPL performance | IPL के प्रदर्शन के आधार पर नहीं चुनी जाएगी टी20 विश्व कप 2024 की टीम! चयनकर्ताओं ने तैयार कर ली है लिस्ट, बदलाव केवल तब होगा जब...

फाइल फोटो

googleNewsNext
Highlightsटी20 विश्व कप 2024 आईपीएल के तुरंत बाद शुरू होने वाला हैटी20 विश्व कप 2024 वेस्टइंडीज और यूएसए के कुल 9 मैदानों पर खेला जाएगाभारतीय टीम टी20 विश्व कप 2024 रोहित शर्मा की कप्तानी में ही खेलेगी

नई दिल्ली: टी20 विश्व कप 2024 आईपीएल के तुरंत बाद शुरू होने वाला है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने अतीत में भारत की टीम के चयन में एक प्रमुख भूमिका निभाई है। जाहिर है कि इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर चयन पैनल की नजर रहेगी।  लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) विश्व कप 2024 में चुने जाने के लिए एकमात्र मानदंड नहीं होगा।

हिंदुस्तान  टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार अजीत अगरकर के नेतृत्व वाले चयन पैनल ने उन क्रिकेटरों के नाम लगभग तय कर दिए हैं जिन्हें विश्व कप टीम में शामिल करने पर विचार किया जाएगा।  जब तक कोई शानदार प्रदर्शन या फॉर्म में बड़ी गिरावट नहीं होगी तब तक कोई बड़े सरप्राइज की उम्मीद नहीं है। 

हिंदुस्तान टाइम्स ने अपने सूत्रों के हवाले से कहा है कि आईपीएल महत्वपूर्ण होगा, लेकिन यह टी20 विश्व कप के लिए चयन का मुख्य मानदंड नहीं होगा। चयनकर्ताओं ने कमोबेश एक टीम तैयार कर ली है। इस लिस्ट में तब तक बहुत ज्यादा बदलाव नहीं होगा जब तक कि कोई सफल प्रदर्शन न हो या फॉर्म में भारी गिरावट न आए। 

ये साफ है कि भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2024 रोहित शर्मा की कप्तानी में ही खेलेगी। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि विराट कोहली का विश्वकप में खेलना तय नहीं है। अटकलें यह लगाई जा रही हैं कि अगर वह इस आईपीएल में एक बार फिर जोरदार प्रदर्शन नहीं कर पाएं तो उनका अगला टी20 वर्ल्ड कप खेलना मुश्किल होगा। विराट ने ऑस्ट्रेलिया में 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से केवल दो टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। जनवरी 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ हुई टी20 इंटरनैशनल सीरीज में विराट कोहली आखिरी बार भारत के लिए मैदान पर उतरे थे।

बता दें कि टी20 विश्व कप 2024 वेस्टइंडीज और यूएसए के कुल 9 मैदानों पर खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 55 मैच खेले जाने हैं। मेजबान यूएसए और कनाडा के बीच 1 जून को पहला मैच खेला जाएगा। 26 और 27 जून को सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा। 

Open in app