T20 World Cup: टीम इंडिया कल होगी ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना, राहुल द्रविड़ ने बताया पहुंचते ही क्या होगी खिलाड़ियों के सामने चुनौती

ऑस्ट्रेलिया में इसी महीने से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया गुरुवार सुबह ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो रही है। टीम इंडिया वर्ल्ड कप से पहले कुछ अभ्यास मैच भी वहां खेलेगी।

By भाषा | Published: October 5, 2022 11:34 AM2022-10-05T11:34:04+5:302022-10-05T11:48:34+5:30

T20 World Cup 2022 need to adjust to different pace and bounce in Australia says Rahul Dravid | T20 World Cup: टीम इंडिया कल होगी ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना, राहुल द्रविड़ ने बताया पहुंचते ही क्या होगी खिलाड़ियों के सामने चुनौती

ऑस्ट्रेलिया में अलग तरह की गति और उछाल से सामंजस्य बैठाना जरूरी: राहुल द्रविड़ (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsभारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए गुरुवार को होगी रवाना, पहले पर्थ जाएगी टीम।भारत अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा।

इंदौर: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि आगामी टी20 विश्व कप से पर्थ में लगने वाली तैयारी शिविर के दौरान टीम का प्राथमिक उद्देश्य ऑस्ट्रेलिया में ‘अलग तरह’ की गति और उछाल से अभ्यस्त होने की होगी।

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका पर घरेलू श्रृंखलाओं (टी20) में जीत के बाद मीडिया से मुखातिब हुए द्रविड़ ने कहा कि विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए जल्दी रवाना होने का मकसद खिलाड़ियों को वहां की परिस्थितियों के अनुकूल बनाना है, खासकर उन खिलाड़ियों के लिए जिन्होंने उस देश में अब तक नहीं खेला है।

भारतीय टीम गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए होगी रवाना

टीम इंडिया गुरुवार सुबह पर्थ के लिए रवाना होगी। टीम आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) द्वारा आयोजित अभ्यास मैचों के लिए ब्रिस्बेन जाने से पहले पर्थ में आपस में ही कुछ अभ्यास मैच खेलेगी। भारत अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा।

द्रविड़ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमें पर्थ में कुछ सत्र बिताने का मौका मिलेगा और फिर वहां कुछ मैच होंगे। ऑस्ट्रेलिया पिच पर गेंद की गति और उछाल के मामले में काफी अनोखा है और हमारे कई खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया में ज्यादा टी20 क्रिकेट नहीं खेला है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले रवाना होने का मकसद टीम को अभ्यास के लिए समय देना है। ऑस्ट्रेलिया की गति और उछाल का अभ्यस्त होने में कुछ समय लगता है और उम्मीद है कि अभ्यास के बाद हम समझ पाएंगे की उन परिस्थितियों में हमें कैसे खेलना है। इससे रणनीति बनाने में आसानी होगी।’’

इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ यह महत्वपूर्ण है (जल्दी जाना) क्योंकि हमारे पास एक युवा टीम है जिसने ऑस्ट्रेलिया में बहुत अधिक क्रिकेट नहीं खेला है। इसलिए उम्मीद है कि इससे हमें मदद मिलेगी।’’

जसप्रीत बुमराह का कौन बनेगा विकल्प?

जसप्रीत बुमराह का पीठ की चोट के कारण विश्व कप से बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका है। भारतीय टीम ने पिछले कुछ मैचों में आखिरी ओवरों में काफी रन लुटाये है। उम्मीद है कि उनकी जगह टीम में मोहम्मद शमी को शामिल किया जायेगा। द्रविड़ ने कहा, ‘‘ बुमराह के विकल्प के संदर्भ में हम चीजों को देख रहे हैं, हमारे पास 15 अक्टूबर तक का समय है। शमी स्टैंडबाय में है लेकिन दुर्भाग्य से वह इन दो श्रृंखलाओं में नहीं खेल सके।’’

मुख्य कोच ने कहा, ‘‘ यह उस नजरिए से आदर्श होता लेकिन वह इस समय एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में हैं। कोविड-19 से निपटने के 14-15 दिनों के बाद उनकी स्थिति क्या होगी इस पर हमें रिपोर्ट लेनी होगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ पिछली दो टी20 श्रृंखलाओं से हमें वह मिला जो हम चाहते थे।’’ 

Open in app