मुनरो ने की जमकर तारीफ, कहा- टी20 क्रिकेट को पंत जैसे खिलाड़ियों की जरूरत

मुनरो ने सनराइजर्स हैदराबाद पर 39 रन से मिली जीत के बाद कहा, ‘‘ऋषभ को अपने खेल का बखूबी इल्म है। वह चौथे, पांचवें या छठे नंबर पर खेले, एक सा खेलता है।"

By भाषा | Published: April 15, 2019 01:01 PM2019-04-15T13:01:13+5:302019-04-15T13:01:13+5:30

T20 needs players like Rishabh Pant: Colin Mu | मुनरो ने की जमकर तारीफ, कहा- टी20 क्रिकेट को पंत जैसे खिलाड़ियों की जरूरत

मुनरो ने की जमकर तारीफ, कहा- टी20 क्रिकेट को पंत जैसे खिलाड़ियों की जरूरत

googleNewsNext

दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज कोलिन मुनरो का मानना है कि टी20 क्रिकेट को ऋषभ पंत जैसे आक्रामक बल्लेबाज की जरूरत है । पंत ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 46 रन बनाने से पहले मुंबई इंडियंस के खिलाफ 27 गेंद में 78 रन बनाये थे। मुनरो ने सनराइजर्स हैदराबाद पर 39 रन से मिली जीत के बाद कहा, ‘‘ऋषभ को अपने खेल का बखूबी इल्म है। वह चौथे, पांचवें या छठे नंबर पर खेले, एक सा खेलता है। हमें टी20 क्रिकेट में उसके जैसे क्रिकेटरों की जरूरत है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी टीम में कई युवा खिलाड़ी है और उन्हें खेलने की पूरी आजादी है। वे बेखौफ होकर अपना स्वाभाविक खेल दिखा सकते हैं । उन्हें अपनी ताकत और कमजोरियां पता है ।’’ उन्होंने श्रेयस अय्यर की कप्तानी की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘पिछले साल टूर्नामेंट के बीच में उसे कप्तान बनाया गया था और अब वह अपनी भूमिका बखूबी निभा रहा है। वह काफी शांत है जो उसकी खूबी है । वह युवा है लेकिन उससे काफी कुछ सीखने को मिलता है। उसकी और रिकी (कोच पोंटिंग) की अच्छी बनती है।’’

Open in app