टीम मालिकों ने दी टी20 मुंबई लीग के बहिष्कार की धमकी, अपनी इस मांग पर अड़े

टीम मालिकों ने मुंबई में हुई बैठक के बाद एमसीए अध्यक्ष विजय पाटिल को पत्र लिखा और टूर्नामेंट के बहिष्कार की धमकी दी।

By भाषा | Published: February 19, 2020 07:20 AM2020-02-19T07:20:29+5:302020-02-19T07:20:29+5:30

T20 Mumbai League franchisees threaten to boycott | टीम मालिकों ने दी टी20 मुंबई लीग के बहिष्कार की धमकी, अपनी इस मांग पर अड़े

टीम मालिकों ने दी टी20 मुंबई लीग के बहिष्कार की धमकी, अपनी इस मांग पर अड़े

googleNewsNext
Highlightsइस लीग का संचालन अभी एक निजी कंपनी कर रही है जिसने एमसीए के साथ करार किया है।टीम मालिकों ने एमसीए के लीग का प्रभार नहीं संभालने की स्थिति में टूर्नामेंट के बहिष्कार की धमकी दी है।

टी20 मुंबई लीग के टीम मालिकों ने मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के लीग का प्रभार नहीं संभालने की स्थिति में टूर्नामेंट के बहिष्कार की धमकी दी है। टीम मालिकों ने मुंबई में हुई बैठक के बाद एमसीए अध्यक्ष विजय पाटिल को पत्र लिखा।

पत्र में टीम मालिकों ने कहा है कि अगर एमसीए लीग का प्रभार अपने हाथों में नहीं लेता है तो वे इसमें हिस्सा नहीं लेंगे। इस लीग का संचालन अभी एक निजी कंपनी कर रही है जिसने एमसीए के साथ करार किया है।

संपर्क करने पर एमसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि टूर्नामेंट एमसीए के संविधान के अनुसार होगा और यह मालिकों तथा निजी कंपनी दोनों के लिए फायदे की स्थिति है। अधिकारी ने कहा, ‘‘निजी फर्म को लीग में कुछ भूमिका दी जाएगी।’’

Open in app
टॅग्स :T20टी20