सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: कर्नाटक के खिलाफ शुभमन गिल ने 55 गेंदों में ठोके 126 रन, पारी में 11 चैौके, 9 छक्के शामिल

कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 4 विकेट खोकर 225 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में कर्नाटक की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 216 रन ही बना सकी।

By रुस्तम राणा | Published: November 1, 2022 03:42 PM2022-11-01T15:42:37+5:302022-11-01T15:42:37+5:30

Syed Mushtaq Ali Trophy 2022 Karnataka vs Punjab, Quarter Final 1 Punjab won by 9 runs | सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: कर्नाटक के खिलाफ शुभमन गिल ने 55 गेंदों में ठोके 126 रन, पारी में 11 चैौके, 9 छक्के शामिल

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: कर्नाटक के खिलाफ शुभमन गिल ने 55 गेंदों में ठोके 126 रन, पारी में 11 चैौके, 9 छक्के शामिल

googleNewsNext
Highlightsशुभमन गिल ने 55 गेंदों में 126 रनों (11 चौके, 9 छक्के) की विस्फोटक पारी खेलीपंजाब ने 4 विकेट खोकर 225 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया थाकर्नाटक की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 216 रन ही बना सकी

कोलकाता: सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल 1 में पंजाब ने कर्नाटक के खिलाफ 9 रनों से जीत दर्ज की है। पंजाब की ओर से सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 55 गेंदों में 126 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 20 बार गेंद को सीमा रेखा के बाहर फेंका, जिसमें उनके 11 चौकों और 9 छक्के शामिल थे।

मंगलवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 4 विकेट खोकर 225 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में कर्नाटक की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 216 रन ही बना सकी और 9 रनों से मुकाबले को हार गई। 

पंजाब की ओर से शुभमन गिल के अलावा अनमोलप्रीत सिंह ने भी अर्धशतक लगाया। उन्होंने 43 गेंदों का सामना करते हुए 59 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके लगाए। जबकि शनवीर सिंह ने 13 गेंदों में 27 रन (2 चौके, 2 छक्के) बनाए। कर्नाटक की ओर से विध्वथ कावेरप्पा ने 3 विकेट लिए। जबकि एक विकेट के गौथम को मिला। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कर्नाटक की शुरूआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 18 रनों पर महज शीर्ष क्रम के अपने 3 बल्लेबाजों को खो दिया। लेकिन एलआर चेतन (33 रन) और मनीष पांडे (45 रन) ने अच्छी तेज गति में और संभलकर बल्लेबाजी की।

इसके बाद अभिनव मनोहर ने 29 गेंदों में 62 रन बनाए। लेकिन वह अहम मोड़ पर रन आउट हो गए। उन्होंने 5 चौके और इतने ही छक्के जड़ दिए। मनोज ने 9 गेंदों में 25 रन बनाए और के गौथम ने 14 गेदों में नाबाद 30 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को 216 रनों तक पहुंचाने में सफल रहे। पंजाब के रमनदीप सिंह ने दो विकेट लिए। जबकि सिद्धार्थ कौल, बलजीत सिंह और अश्विनी कुमार को एक-एक विके मिला। पंजाब इस जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है।

Open in app