टी20 फॉर्मेट में भारतीय बल्लेबाजों का धमाका, पहले विकेट के लिए 140 रन की अटूट साझेदारी

पंजाब ने एलीट ग्रुप ए में अब तक अपने सभी 4 मैच जीते हैं। इस टीम ने 16 अंक हासिल कर लिए हैं...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 16, 2021 03:24 PM2021-01-16T15:24:42+5:302021-01-16T15:46:00+5:30

Syed Mushtaq Ali Trophy 2021, Jammu and Kashmir vs Punjab: Simran Singh-Abhishek Sharma 140 runs partnership | टी20 फॉर्मेट में भारतीय बल्लेबाजों का धमाका, पहले विकेट के लिए 140 रन की अटूट साझेदारी

टी20 फॉर्मेट में भारतीय बल्लेबाजों का धमाका, पहले विकेट के लिए 140 रन की अटूट साझेदारी

googleNewsNext
Highlightsपंजाब ने जम्मू-कश्मीर को 10 विकेट से रौंदा।सिमरन सिंह-अभिषेक शर्मा के बीच अटूट साझेदारी।दोनों बल्लेबाजों के बीच 87 गेंदों में 140 रन की साझेदारी।

Syed Mushtaq Ali Trophy 2021, Jammu and Kashmir vs Punjab: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 16 जनवरी को जम्मू-कश्मीर और पंजाब के बीच एलीट ग्रुप-ए का मैच खेला गया, जिसमें पंजाब ने 10 विकेट से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में पंजाब के सलामी बल्लेबाजों के बीच 140 रन की अटूट साझेदारी हुई।

जम्मू-कश्मीर की खराब शुरुआत

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए जम्मू-कश्मीर ने निर्धारित ओवरों में 8 विकेट खोकर 139 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज कामरान इकबाल (27) और अहमद बंदे (17) के बीच शुरुआती विकेट के लिए 21 रन की साझेदारी हुई, लेकिन पहला विकेट गिरते ही विकेटों का पतझड़ लग गया। आलम ये रहा कि 89 के स्कोर तक आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी।

सिद्दार्थ कौल ने झटके 4 विकेट, पंजाब ने बनाया सम्मानजनक स्कोर

हालांकि बाद शुभम पुंडीर ने 34 गेंदों में 5 बाउंड्री की मदद से 42 रन बनाए, जिसके दम पर  टीम किसी तरह से सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी। पंजाब की ओर से सिद्दार्थ कौल ने सर्वाधिक 4 शिकार किए। उनके अलावा हरप्रीत बरार को 2 विकेट हाथ लगे।

सिमरन सिंह-अभिषेक शर्मा के बीच 14.3 ओवरों में 140 रन की साझेदारी

टारगेट का पीछा करने पंजाब के सलाम बल्लेबाज सिमरन सिंह और अभिषेक शर्मा मैदान पर उतरे और अपने दम पर ही मैच निकाल लिया। दोनों बल्लेबाजों ने 14.3 ओवर में 140 रन की अटूट साझेदारी की।

पंजाब की पारी में कुल 18 बाउंड्री

सिमरन सिंह 42 गेंदों में 4 चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 59, जबकि अभिषेक 46 बॉल में 6 छक्के और 4 चौकों के दम पर 73 रन बनाकर नाबाद रहे। विपक्षी टीम की तरफ से कोई भी गेंदबाज विकेट झटकने में सफल नहीं रहा।

Open in app