केएल राहुल के बाद T20 में सूर्यकुमार यादव ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, जानिए भारतीय स्टार का नया कारनामा

सूर्यकुमार यादव थ्री-फिगर तक पहुंचने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए। सूर्यकुमार से पहले रोहित शर्मा, सुरेश रैना, केएल राहुल और दीपक हुड्डा ने इससे पहले खेल के अब तक के सबसे छोटे प्रारूप में शतक बना चुके हैं। 

By मनाली रस्तोगी | Published: July 11, 2022 10:41 AM2022-07-11T10:41:30+5:302022-07-11T10:44:33+5:30

Suryakumar Yadav becomes second Indian to achieve big feat in T20Is after incredible century against England | केएल राहुल के बाद T20 में सूर्यकुमार यादव ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, जानिए भारतीय स्टार का नया कारनामा

केएल राहुल के बाद T20 में सूर्यकुमार यादव ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, जानिए भारतीय स्टार का नया कारनामा

googleNewsNext
Highlightsसूर्यकुमार यादव का शतक बेकार हो गया क्योंकि इंग्लैंड टीम तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों वाली सीरीज में आखिरी मैच 17 रनों से जीत गई।सूर्यकुमार यादव ने 55 गेंद में 14 चौके और छह छक्कों की मदद से 117 रनों की पारी खेली।

नॉटिंघम: इंग्लैंड ने डेविड मलान की 39 गेंद में 77 रन की अर्धशतकीय पारी के बाद कसी गेंदबाजी से रविवार को यहां तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत को 17 रन से हराकर सांत्वना भरी जीत दर्ज की। भारत ने पहले दो मैच जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की। इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने 55 गेंद में 14 चौके और छह छक्कों की मदद से 117 रनों की पारी खेली।

हालांकि, सूर्यकुमार यादव का शतक बेकार हो गया क्योंकि इंग्लैंड टीम तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों वाली सीरीज में आखिरी मैच 17 रनों से जीत गई। फिलहाल, वह थ्री-फिगर तक पहुंचने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए। सूर्यकुमार से पहले रोहित शर्मा, सुरेश रैना, केएल राहुल और दीपक हुड्डा ने इससे पहले खेल के अब तक के सबसे छोटे प्रारूप में शतक बना चुके हैं। 

वहीं, सूर्यकुमार यादव केएल राहुल के बाद नंबर 4 या उससे कम पर शतक बनाने वाले एकमात्र दूसरे भारतीय हैं, जो लॉडरहिल में वेस्टइंडीज के खिलाफ नंबर 4 पर तीन अंकों के अंक तक पहुंचे थे। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने मलान (छह चौके, पांच छक्के) और लिविंगस्टोन (29 गेंद में नाबाद 42 रन) के बीच चौथे विकेट के लिये 84 रन की साझेदारी से सात विकेट पर 215 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शुरूआती तीन विकेट पॉवरप्ले में गंवा दिये थे लेकिन सूर्यकुमार यादव (117) और श्रेयस अय्यर (28 रन) के बीच चौथे विकेट के लिये 62 गेंद में 119 रन की साझेदारी निभाकर टीम को इन झटकों से उबारा। पर सूर्यकुमार की शानदार पारी के बावजूद टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 198 रन ही बना सकी। 

इंग्लैंड के ओर से रीस टॉप्ले सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने चार ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट झटके। उनके अलावा डेविड विली ने दो और क्रिस जॉर्डन ने अंतिम ओवर में दो विकेट प्राप्त किये। भारत की शुरूआत ही अच्छी नहीं रही, टीम ने पॉवरप्ले में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (01), विराट कोहली (11) और कप्तान रोहित शर्मा (11) के विकेट गंवा दिए थे। छह ओवर में टीम का स्कोर तीन विकेट पर 34 रन था। 

(भाषा इनपुट के साथ)
Open in app