विराट कोहली ने बाउंड्री पर लपका जबरदस्त कैच, मैच के बाद कहा- हाथों में फंस गई थी गेंद

वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के दौरान कप्तान विराट कोहली ने एक ऐसा कैच लिया, जिसने फैंस को रोमांच से भर दिया।

By सुमित राय | Published: December 9, 2019 12:54 PM2019-12-09T12:54:38+5:302019-12-09T12:54:38+5:30

Superman Virat Kohli grabs a stunner catch on Long On of Shimron Hetmyer | विराट कोहली ने बाउंड्री पर लपका जबरदस्त कैच, मैच के बाद कहा- हाथों में फंस गई थी गेंद

कोहली ने लॉन्ग ऑन पर लंबी दौड़ लगाकर शानदार कैच लपका।

googleNewsNext
Highlightsकोहली ने जडेजा की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर हेटमायेर का शानदार कैच लपका।कैच लेने के बाद विराट कोहली मैदान पर गिर भी गए, लेकिन बॉल को नहीं छोड़ा।

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को खराब फील्डिंग के कारण हार का सामना करना पड़ा। लेकिन मैच के दौरान कप्तान विराट कोहली ने एक ऐसा कैच लिया, जिसने फैंस को रोमांच से भर दिया।

विराट कोहली ने रवींद्र जडेजा की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर शिमरोन हेटमायेर का शानदार कैच लपका। कोहली ने लंबी दौड़ लगाने के बाद कैच लपका। हालांकि कैच लेने के बाद वह मैदान पर गिर भी गए, लेकिन बॉल को नहीं छोड़ा।

मैच के बाद जब कोहली से कैच के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'ये कुछ इस तरह के कैच होते हैं, जब गेंद हाथ में फंस जाती है। मैं गेंद को देख रहा था, फिर दोनों हाथों को आगे बढ़ाया और मेरा लक अच्छा रहा कि गेंद हाथों में आ गई।'

उन्होंने आगे कहा, 'मैंने पिछले मैच में भी एक हाथ से कैच लेने की कोशिश की थी, लेकिन लपक नहीं सका। आप कोशिश करते हैं, लेकिन कई बार सफल होते हैं और कई बार कैच लेने में कामयाब नहीं हो पाते।'

बता दें कि टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने शिवम दुबे (54) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 170 रनों का स्कोर बनाया। 171 रनों के लक्ष्य को विंडीज टीम ने लेंडल सिमंस (नाबाद 67) की शानदार पारी की बदौलत 18.3 ओवर में दो विकेट गंवाकर आसानी से हासिल कर लिया।

Open in app