माइकल वॉन के कमेंट से आहत हुए स्टुअर्ट ब्रॉड, जोरदार वापसी के बाद फोन कर निकाली 'भड़ास'

Stuart Broad: स्टुअर्ट ब्रॉड ने माइकल वॉन की उन्हें टीम से बाहर करने की सलाह पर अपनी नाराजगी जताई

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 2, 2018 04:39 PM2018-06-02T16:39:22+5:302018-06-02T17:23:22+5:30

Stuart Broad Hits Back At Michael Vaughan over unfair and targeted criticism | माइकल वॉन के कमेंट से आहत हुए स्टुअर्ट ब्रॉड, जोरदार वापसी के बाद फोन कर निकाली 'भड़ास'

स्टुअर्ट ब्रॉड ने जताई माइकल वॉन पर नाराजगी

googleNewsNext

नई दिल्ली, 02 जून: इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने पूर्व कप्तान माइकल वॉन पर पलटवार करते हुए उनकी आलोचना को 'अनुचित' और 'निशाना साधने' करार दिया है। माइकल वॉन ने लॉर्ड्स टेस्ट में पाकिस्तान के हाथों इंग्लैंड को मिली 9 विकेट की करारी शिकस्त के बाद माइकल वॉन ने एक अखबार के लिए लिखे अपने कॉलम में स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन को टीम से बाहर किए जाने की सलाह दी थी। 

एंडसरन और ब्रॉड मिलकर 900 विकेट ले चुके हैं और इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-2 गेंदबाज हैं। वॉन की इस टिप्पणी के बारे में ब्रॉड ने कहा, 'वह अंधेरे में तीर चला रहे हैं क्योंकि उन्हें इंग्लैंड की ड्रेसिंग रूम के बारे में कुछ नहीं पता है।'

वॉन की आलोचना के बाद जोरदार वापसी करते हुए लीड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन ब्रॉड और एंडरसन ने 3-3 विकेट लेते हुए पाकिस्तान को पहली पारी में महज 174 रन पर समेट दिया था। (पढ़ें: लीड्स टेस्ट: पुछल्ले बल्लेबाजों ने बचाई पाकिस्तान की लाज, इंग्लैंड ने 174 पर समेटा)

माइकल वॉन के इस कमेंट से नाराज ब्रॉड ने कहा है कि वॉन को इंग्लैंड ड्रेसिंग रूम के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। यही नहीं पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद ब्रॉड ने वॉन को फोन कर अपनी नाराजगी जताई। (पढ़ें: पाक के खिलाफ एलिस्टेयर कुक ने किया यह कारनामा, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को छोड़ा पीछे)

ब्रॉड ने वॉन की आलोचना के बारे में कहा, 'आपको सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह की प्रतिक्रियाएं मिलती हैं, लेकिन कई बार मुझे नहीं लगता कि ये उचित होती है। इस बार इसने मुझे थोड़ा गुस्सा दिला दिया, क्योंकि मुझे लगा कि ये अनुचित और थोड़ा निशाना साधने वाला था।' 

ब्रॉड ने कहा, 'इसलिए मैंने उन्हें (वॉन) कॉल किया और अपनी निराशा जताई। अगर कोई मेरी आलोचना करता है, खासकर यदि मुझे लगता है कि मैं इसके लायक हूं, तो मैं उससे निजी अंसतोष नहीं जताता।' (पढ़ें: इस युवा बल्लेबाज को मिली इंग्लैंड टेस्ट टीम में जगह, पर छोड़नी पड़ी अकाउंटेंसी की परीक्षा)

ब्रॉड ने वॉन को अपना अच्छा दोस्त बताते हुए कहा, 'मैं वॉन का दोस्त हूं, वह मेरे बेहतरीन कप्तान थे, मुझे शानदार मौके दिए...उनकी संगति शानदार रही है। लेकिन मुझे सच में नहीं लगा कि मेरी ये आलोचना सही है, इसलिए मैंने सोचा कि मैं उनके सामने अपनी राय रखूं।'

Open in app