पाक के खिलाफ एलिस्टेयर कुक ने किया यह कारनामा, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को छोड़ा पीछे

कुक ने भारत के खिलाफ नागपुर में एक से पांच मार्च 2006 के बीच खेले गए मैच से टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था।

By भाषा | Published: June 1, 2018 04:10 PM2018-06-01T16:10:43+5:302018-06-01T16:10:43+5:30

Alastair Cook break Border'ss record for appearing in most consecutive text | पाक के खिलाफ एलिस्टेयर कुक ने किया यह कारनामा, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को छोड़ा पीछे

Alastair Cook

googleNewsNext

लीड्स, एक जून। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में उतरने के साथ ही लगातार 154 टेस्ट खेलने का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया। कुक ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बोर्डर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 1979 से 1994 तक अपने देश की तरफ से लगातार 153 टेस्ट मैच खेले थे।

कुक ने भारत के खिलाफ नागपुर में एक से पांच मार्च 2006 के बीच खेले गए मैच से टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था और उस मैच में शतक भी जड़ा था, लेकिन बीमार होने के बाद वह श्रृंखला के आखिरी टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे।

कुक ने इसके बाद हालांकि इंग्लैंड की तरफ से प्रत्येक टेस्ट मैच खेला। उनके नाम पर हेडिंग्ले टेस्ट शुरू होने से पहले तक 155 मैचों में 12,099 रन दर्ज थे, जिसमें 32 शतक भी शामिल हैं। बोर्डर ने जब अपना 153वां टेस्ट मैच खेला था तब वह 38 साल के थे जबकि कुक अभी 33 साल के हैं।

लार्ड्स टेस्ट मैच में कुक ने पहली पारी में 70 रन बनाए, लेकिन दूसरी पारी में वह केवल एक रन बनाकर आउट हो गये थे। पाकिस्तान ने यह टेस्ट नौ विकेट से जीतकर दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनाई।

लगातार टेस्ट मैच खेलने के रिकॉर्ड के मामले में कुक और बॉर्डर के बाद ऑस्ट्रेलिया के मार्क वॉ (107), भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर (106) और न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम (101) का नंबर आता है। 

मैकुलम अपने करियर में पदार्पण के बाद संन्यास लेने तक कभी किसी टेस्ट मैच से बाहर नहीं रहे। इसी तरह से एडम गिलक्रिस्ट ने भी अपने पदार्पण के बाद लगातार 96 टेस्ट मैच खेलकर क्रिकेट के इस प्रारूप को अलविदा कहा। 

हाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले एबी डिविलियर्स ने पदार्पण के बाद लगातार 98 टेस्ट मैच खेले, लेकिन बेटे के जन्म के कारण इसके बाद वह एक टेस्ट मैच में नहीं खेल पाये थे। उन्होंने कुल 114 टेस्ट मैच खेले। 

Open in app