Sri Lanka vs Bangladesh Asia Cup 2022: श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीता, क्षेत्ररक्षण का फैसला, जानें क्या है प्लेइंग इलेवन

Sri Lanka vs Bangladesh Asia Cup 2022:पहले मैच में अफगानिस्तान से हारी श्रीलंका को बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप के दूसरे मुकाबले में अपने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की है।

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 1, 2022 07:10 PM2022-09-01T19:10:33+5:302022-09-01T19:19:29+5:30

Sri Lanka vs Bangladesh Asia Cup 2022 Sri Lanka wontoss opted field Won only two matches in format 13 see 11 | Sri Lanka vs Bangladesh Asia Cup 2022: श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीता, क्षेत्ररक्षण का फैसला, जानें क्या है प्लेइंग इलेवन

श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया है।

googleNewsNext
Highlightsश्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया है।दोनों टीम पहले मैच में अफगानिस्तान से हार गई है।पहले मैच में अफगानिस्तान के तेज गेंदबाजों के सामने श्रीलंकाई बल्लेबाज टिक नहीं सके थे।

Sri Lanka vs Bangladesh Asia Cup 2022: श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया है। दोनों टीम पहले मैच में अफगानिस्तान से हार गई है। श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने गुरुवार को यहां एशिया कप के ग्रुप बी टी20 क्रिकेट मैच में टॉस जीतकर बांग्लादेश को बल्लेबाजी का न्योता दिया।

श्रीलंका ने अंतिम एकादश में एक बदलाव करते हुए असिथा फर्नांडो को मथीशा पथिराना की जगह उतारा है। बांग्लादेश ने तीन बदलाव किये हैं, उसने शब्बीर रहमान, इबादत हुसैन और मेहदी हसन मिराज को अंतिम एकादश में शामिल किया है। इबादत हुसैन पदार्पण करेंगे।

पहले मैच में अफगानिस्तान के तेज गेंदबाजों के सामने श्रीलंकाई बल्लेबाज टिक नहीं सके थे। दूसरी ओर टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेल रही शाकिब अल हसन की अगुवाई वाली बांग्लादेशी टीम इस प्रारूप में अपना रिकॉर्ड बेहतर करना चाहेगी। पिछले साल विश्व कप के बाद से उसने इस प्रारूप में 13 में ये दो ही मैच जीते हैं।

टीमें:

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): सब्बीर रहमान, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, अफिफ हुसैन, महमूदुल्लाह, मोसादेक हुसैन, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मेहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान, एबादोत हुसैन

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (डब्ल्यू), चरित असलंका, दनुष्का गुणाथिलका, भानुका राजपक्षे, वनिन्दु हसरंगा, दासुन शनाका (सी), चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका, असिथा फर्नांडो

श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका को उम्मीद है कि बांग्लादेशी गेंदबाजी आक्रमण अफगानिस्तान की तरह खतरनाक नहीं होगा। उन्होंने पहले मैच में मिली हार के बाद कहा ,‘‘ अफगानिस्तान के पास विश्व स्तरीय गेंदबाजी आक्रमण है । हमें पता है कि मुस्ताफिजूर रहमान अच्छा गेंदबाज है और शाकिब भी। लेकिन उनके अलावा बांग्लादेश के पास कोई विश्व स्तरीय गेंदबाज नहीं है।

अफगानिस्तान की तुलना में बांग्लादेश की चुनौती आसान है।’ अफगानिस्तान के तेज गेंदबाजों फजलहक फारूकी और नवीनुल हक ने श्रीलंकाई पारी की कमर तोड़ दी थी। शनाका ने उम्मीद जताई कि बांग्लादेश के खिलाफ उनके बल्लेबाज बेहतर तैयारी के साथ उतरेंगे।

वहीं बांग्लादेश के हरफनमौला मेहदी हसन ने कहा कि उनकी टीम शनाका के दावे का जवाब मैदान पर देगी। उन्होंने कहा ,‘ हम इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते कि यह टीम अच्छी है या वह टीम खराब है । यह मैदान पर साबित होगा । खराब खेलने पर अच्छी टीम भी हार सकती है और अच्छा खेलने पर बुरी टीम भी जीत सकती है।’ 

Open in app