इस श्रीलंकाई बल्लेबाज ने 66 गेंदों में 113 रन ठोक रचा इतिहास, 24 घंटे में महिला-पुरुष क्रिकेट में बने दो वर्ल्ड रिकॉर्ड

Chamari Athapaththu: श्रीलंका की महिला बल्लेबाज चमारी अटापट्टू ने अपनी जोरदार पारी से रचा इतिहास, खेली 66 गेंदों में 113 रन की जोरदार पारी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 29, 2019 04:47 PM2019-09-29T16:47:39+5:302019-09-29T16:47:39+5:30

Sri Lanka captain Chamari Atapattu scripts history in t20i, joins Nepal skipper Paras Khadka to set twin world records | इस श्रीलंकाई बल्लेबाज ने 66 गेंदों में 113 रन ठोक रचा इतिहास, 24 घंटे में महिला-पुरुष क्रिकेट में बने दो वर्ल्ड रिकॉर्ड

चमारी अटापट्टू ने खेली 66 गेंदों में 113 रन की जोरदार पारी

googleNewsNext
Highlightsचमारी अटापट्टू बनीं टी20 इंटरनेशनल में शतक बनाने वाली पहली श्रीलंकाई महिला बल्लेबाजचमारी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली 66 गेंदों में 113 रन की जोरदार पारीचमारी ने अपनी पारी में जड़े 12 चौके, 6 छक्के, पर श्रीलंका 41 रन से हारा

नेपाल के कप्तान पारस खड़का शनिवार को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक बनाने वाले दुनिया के पहले कप्तान बने और इसके एक दिन बाद ही रविवार को श्रीलंका की चमारी अटापट्टूटी20 इंटरनेशनल में लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक बनाने वाली दुनिया की पहली महिला कप्तान बन गईं। 

चमारी के 113 रन की पारी के बावजूद हारा श्रीलंका

बस फर्क ये रहा कि जहां पारस खड़का (52 गेंदों में 106 रन) की पारी नेपाल को जीत दिलाने में मददगार रही तो वहीं चमारी अटापट्टू की 66 गेंदों में 113 रन की जोरदार पारी के बावजूद उनकी टीम 41 रन से मैच हार गई। अटापट्टू ने अपनी पारी में 12 चौके और 6 छक्के जड़े।

चमारी अटापट्टू ने टी20 शतक जड़ रचा इतिहास

पारस खड़का भी जहां नेपाल के लिए टी20 में शतक बनाने वाले पहले (पुरुष) बल्लेबाज बने तो वहीं चमारी अटापट्टू भी टी20 में शतक बनाने वाली श्रीलंका की पहली (महिला) बल्लेबाज बन गईं। 

सिडनी में रविवार को तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया से जीत के लिए मिले 218 रन के जवाब में चमारी ने 66 गेंदों में 113 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी जोरदार पारी में एक छक्का तो नॉर्थ सिडनी ओवल स्टेडियम के छत पर पहुंचा दिया।

चमारी अटापट्टू ने बनाए कई दमदार रिकॉर्ड

1.महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी एशियाई बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर  
2.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला टी20 सबसे बड़ा स्कोर
3.ऑस्ट्रेलिाय के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में दूसरा सर्वाधिक स्कोर
4.टी20 में शतक बनाने वाली श्रीलंका की एकमात्र महिला क्रिकेटर

संक्षिप्त स्कोर: ऑस्ट्रेलिया महिला टीम 217/4 (बेथ मूनी 113, गार्डनर 49, रानासिंघे 2-44) ने श्रीलंका महिला टीम 176/7 (चमारी अटापट्टू 113, करुणारत्ने 16, वारेहैम 2-19) को 41 रन से हराया।

Open in app