SRH vs PBKS: सनराइजर्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला, यहां देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

ऑरेंज आर्मी टूर्नामेंट के अपने तीसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स से भिड़ रही है। मैच में हैदराबाद के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: April 9, 2023 07:06 PM2023-04-09T19:06:09+5:302023-04-09T19:12:37+5:30

SRH vs PBKS: Sunrisers won the toss, decided to bowl first, here's the playing 11 of both the teams | SRH vs PBKS: सनराइजर्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला, यहां देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

सनराइजर्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

googleNewsNext
Highlightsहैदराबाद की तरफ से हेनरी क्लासेन खेल रहे हैंपंजाब किंग्स का शानदार प्रदर्शन जारी हैराजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है मैच

SRH vs PBKS: आईपीएल 2023 में खेले अब तक अपने दो मुकाबलों में सनराइजर्स हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा है। पहले हैदराबाद को राजस्थान रॉयल्स ने 72 रन से, जबकि लखनऊ सुपरजाएंट्स ने पांच विकेट से शिकस्त दी थी। आज शाम के मुकाबले में ऑरेंज आर्मी टूर्नामेंट के अपने तीसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स से भिड़ रही है। मैच में हैदराबाद के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी  का फैसला किया। मैच हैदराबाद के घरेलू मैदान राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है। हैदराबाद की तरफ से आज के मैच में दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरी क्लासेन खेल रहे हैं। पंजाब की टीम में मैथ्यू शार्ट आए हैं। 

राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने यहां खूब रन बनाए थे। टीम ने 20 ओवरों में 203 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। बल्लेबाजों की मदद वाली पिच पर तेज गेंदबाजों को नई गेंद से थोड़ी बहुत मदद मिल सकती है।

पंजाब किंग्स का शानदार प्रदर्शन जारी है।  कप्तान शिखर धवन ने बल्ले से खूब प्रहार किया है। प्रभसिमरन सिंह और भानुका ने भी अच्छी बल्लेबाजी की है।  पंजाब ने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन करके कोलकाता नाइटराइडर्स और लखनऊ सुपरजाएंट्स के खिलाफ पांच विकेट से जीत दर्ज की थी। वहीं हैदराबाद के लिए अब तक इस सीजन में कुछ भी सही नहीं घटा है। टीम का बैटिंग ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप रहा है, तो गेंदबाजी में भी वो दमखम नजर नहीं आया है। कप्तान एडेन मार्करम पिछले मैच में खाता नहीं खोल पाए थे।  हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल और राहुल त्रिपाठी भी कुछ खास नहीं कर पाए हैं। भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड पंजाब के खिलाफ शानदार रहा है इसलिए गेंदबाजी में उनसे उम्मीदें होंगी। अगर टीम को लगाताक तीसरी हार से बचना है तो इन खिलाड़ियों को कुछ खास करना होगा। 

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन (c), प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, जितेश शर्मा (w), शाहरुख खान, सैम कुरेन, नाथन एलिस, मोहित राठी, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (सी), हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, टी नटराजन

 

Open in app