सुपर ओवर में लॉकी फर्गुसन ने पलटी बाजी, बताया क्या था सबसे पसंदीदा पल

By भाषा | Published: October 18, 2020 09:46 PM2020-10-18T21:46:50+5:302020-10-18T21:46:50+5:30

SRH vs KKR: Lockie Ferguson locks it for Kolkata Knight Riders via Super Over | सुपर ओवर में लॉकी फर्गुसन ने पलटी बाजी, बताया क्या था सबसे पसंदीदा पल

सुपर ओवर में लॉकी फर्गुसन ने पलटी बाजी, बताया क्या था सबसे पसंदीदा पल

googleNewsNext

लॉकी फर्गुसन ने अपनी शानदार गेंदबाजी से मैच का रूख कोलकाता नाइट राइडर्स के पक्ष में कर दिया और उनका कहना है कि सुपर ओवर की पहली ही गेंद पर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर को आउट करना उनका सबसे पसंदीदा क्षण रहा।

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ने सुपर ओवर में वार्नर को बोल्ड करने के बाद अब्दुल समाद को यॉर्कर पर आउट किया और केवल दो ही रन दिये। इससे पहले उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के तीन विकेट झटके थे। केकेआर ने सुपर ओवर में तीन रन बनाकर जीत दर्ज की।

जब उनसे मैच में पसंदीदा विकेट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘डेविड वॉर्नर को सुपर ओवर के शुरू में ही आउट करना। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘इयोन मोर्गन का होना शानदार है जो काफी शांत रहते हैं और निश्चित रूप से मेरी अपनी योजना थी जो पूरे मैच के दौरान कारगर रही। मुश्किल विकेट पर यह बहुत अच्छी जीत थी। बल्लेबाजों के प्रयासों के बाद शानदार प्रदर्शन अच्छा रहा।’’

कप्तान मोर्गन जीत के बाद राहत महसूस कर रहे थे, उन्होंने कहा, ‘‘लॉकी का दोनों चरण में प्रदर्शन बेहतरीन था। हम जीत दर्ज करने के लिये मशक्कत कर रहे थे, मुंबई इंडियंस के खिलाफ ऐसा नहीं हुआ, आज हम प्रतिस्पर्धी थे।’’

आंद्रे रसेल के अंतिम ओवर के बारे में पूछने पर, जो मैच को सुपर ओवर तक खींच ले गये तो मोर्गन ने कहा, ‘‘वह मैदान से चला गया था, हमने सोचा कि वह चोटिल था। वह आया और उसने कहा कि वह गेंदबाजी कर सकता है। उसने अच्छी शुरुआत नहीं की थी, लेकिन सुपर ओवर तक ले जाकर शानदार जज्बा दिखाया। वह हमारे लिये सुपरस्टार खिलाड़ी है। उम्मीद है कि हम इसके बाद लय पकड़ लेंगे।’’

वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर के पास हार की निराशा को व्यक्त करने के लिये शब्द नहीं थे। उन्होंने कहा, ‘‘नहीं जानता कि कहां से शुरूआत करूं। हमने मध्य और फिर अंत में काफी रन गंवा दिये। हम पिछले दो-तीन मैचों में मैच को खत्म करने में विफल हो रहे हैं।’’

Open in app