Sports Calendar 2020: ओलंपिक से लेकर दो टी20 वर्ल्ड कप तक, जानें इस साल खेलों के किन बड़े इवेंट्स की रहेगी धूम

Sports Calendar 2020: ओलंपिक गेम्स के अलावा 2020 में दो टी20 वर्ल्ड कप का भी आयोजन होगा, जानें इस साल आयोजित होने वाले प्रमुख खेल के इवेंट्स के बारे में

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 1, 2020 12:56 PM2020-01-01T12:56:58+5:302020-01-01T13:25:37+5:30

Sports Calendar 2020: From tokyo olympic to ICC T20 world cup, biggest sporting events of 2020 | Sports Calendar 2020: ओलंपिक से लेकर दो टी20 वर्ल्ड कप तक, जानें इस साल खेलों के किन बड़े इवेंट्स की रहेगी धूम

इस साल होगा ओलंपिक खेलों और दो टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन

googleNewsNext
Highlights2020 में जुलाई-अगस्त में होगा टोक्यों में ओलंपिक खेलों का आयोजनइस साल महिला और पुरुष क्रिकेट के टी20 वर्ल्ड कप होंगे आयोजित

भारत ने 2019 में खेलों का समापन कई उतार-चढ़ाव के साथ किया है, तो वहीं अब 2020 के आगमन के साथ ही नए दशक में भारतीय खेलों के नई ऊंचाइयां हासिल करने की उम्मीद है। 

2020 में खेल की दुनिया में कई बड़े इवेंट्स का आयोजन होना है, जिनमें टोक्यो ओलंपिक खेल और महिला-पुरुष टी20 वर्ल्ड प्रमुख हैं। 

खासतौर पर भारतीय क्रिकेट फैंस को पूरे साल जमकर क्रिकेट ऐक्शन देखने को मिलेगा। भारतीय महिला टीम जहां फरवरी में टी20 वर्ल्ड कप खेलेगा तो वहीं भारतीय पुरुष टीम अक्टूबर-नवंबर में टी20 वर्ल्ड कप खेलेगी। इसके बाद साल के अंत में वह ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी। इसके अलावा भी टीम इंडिया कई बड़ी टीमों के खिलाफ खेलती नजर आएंगी।

बैडमिंटन में इस साल उसके नियमित टूर्नामेंट के साथ सबसे ज्यादा नजरें ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप और ओलंपिक में उसके इवेंट पर होंगी।  टेनिस में भी हर साल की तरह इस बार भी चारों ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन, विंबलडन, फ्रेंच और अमेरिकी ओपन पर सबसे ज्यादा नजरें होंगी। 

आइए एक नजर डालते हैं 2020 में होने वाले सभी खेलों के प्रमुख इवेंट्स पर।

2020 के प्रमुख खेल कार्यक्रम

महिला टी20 वर्ल्ड कप: 21 फरवरी - 8 मार्च
यूरो 2020: 12 जून - 12 जुलाई
टोक्यो ओलंपिक: 24 जुलाई - 9 अगस्त
टोक्यो पैरालिम्पिक्स: 25 अगस्त - 6 सितंबर
पुरुष टी20 वर्ल्ड कप: 18 अक्टूबर - 15 नवंबर

2020 में भारतीय क्रिकेट टीम का कार्यक्रम

5-10 जनवरी vs श्रीलंका: 3 टी20 (घर पर)
14-19 जनवरी vs ऑस्ट्रेलिया: 3 वनडे (घर पर)
24 जनवरी-4 मार्च vs न्यूजीलैंड: 5 टी20, 3 वनडे, 2 टेस्ट (विदेशी दौरा)
12-18 मार्च vs दक्षिण अफ्रीका, 3 वनडे, (घर पर)
मार्च-मई: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)
सितंबर-अक्टूबर: इंग्लैंड का भारत दौरा, 3 वनडे, 3 टी20
सितंबर: एशिया कप टी20
अक्टूबर-नवंबर: ऑस्ट्रेलिया में ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2020
नवंबर-जनवरी: भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा: 3 टी20, 4 टेस्ट, 3 वनडे

2020 में भारत महिला क्रिकेट टीम का कार्यक्रम

31 जनवरी-12 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया में महिला टी20 ट्राई सीरीज (भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया)
21 फरवरी-8 मार्च: ऑस्ट्रेलिया में महिला टी 20 वर्ल्ड कप

2020 में फुटबॉल का कार्यक्रम 

चैंपियंस लीग फाइनल: 31 मई
इंडियन सुपर लीग फाइनल:  8 मार्च
आई-लीग फाइनल: 5 अप्रैल
ला लीगा 2019-20 - अंतिम मैच- 24 मई
सीरी ए 2019 - 20 - अंतिम मैच- 24 मई
प्रीमियर लीग 2019-20 - अंतिम मैच - 17 मई
कोपा अमेरिका-12 जून-12 जुलाई

फुटबॉल वर्ल्ड कप क्वॉलीफायर (भारत)

vs कतर - 26 मार्च
vs बांग्लादेश - 4 जून
vs अफगानिस्तान - 9 जून

2020 में हॉकी (प्रो लीग, 18 जनवरी- 28 जून) के कार्यक्रम

भारत vs नीदरलैंड- 18, 19 जनवरी
भारत vs बेल्जियम - 8, 9 फरवरी
भारत vs ऑस्ट्रेलिया - 21, 22 फरवरी
जर्मनी vs भारत- 25, 26 अप्रैल
भारत vs न्यूजीलैंड- 23, 24 मई
अर्जेंटीना vs भारत- 5, 6 जून
स्पेन vs भारत - 13, 14 जून

2020 में टेनिस (प्रमुख टूर्नामेंट) के कार्यक्रम

एटीपी कप: 3 जनवरी से 12 जनवरी
ऑस्ट्रेलियन ओपन: 20 जनवरी से 3 फरवरी
फ्रेंच ओपन: 24 मई से 7 जून
विंबलडन: 29 जून से 12 जुलाई
यूएस ओपन: 31 अगस्त से 13 सितंबर
लेवर कप: 25-27 सितंबर
डेविस कप क्वॉलीफायर: भारत बनाम क्रोएशिया- 6-7 मार्च
डेविस कप फाइनल: 23-29 नवंबर

2020 में बैडमिंटन के कार्यक्रम

मलेशिया मास्टर्स (सुपर 500): 7-12 जनवरी  
इंडोनेशिया मास्टर्स (सुपर 500): 14-19 जनवरी
एशियाई टीम चैंपियनशिप: 11-16 फरवरी
ऑल इंग्लैंड ओपन 2020: 11-15 मार्च
इंडिया ओपन: 24-29 मार्च 
मलेशिया ओपन: 31 मार्च-5 अप्रैल
सिंगापुर ओपन: 7-12 अप्रैल
थॉमस फाइनल-16 मई 
उबेर कप फाइनल 24 मई
थाईलैंड ओपन: 9 जून-14
इंडोनेशिया ओपन: 16 जून-21
टोक्यो ओलंपिक में बैडमिंटन: 25 जुलाई से 3 अगस्त
कोरिया ओपन: 8-13 सितंबर
चाइना ओपन: 15-20 सितंबर
जापान ओपन: 22-27 सितंबर
विश्व जूनियर चैंपियनशिप: 5-11 अक्टूबर
डेनमार्क ओपन: 13-18 अक्टूबर
फ्रेंच ओपन: 20-25 अक्टूबर
फुजोऊ चीन ओपन: 3-11 नवंबर
हॉन्गकॉन्ग ओपन: 10-15 नवंबर
सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल: 17-22 नवंबर
वर्ल्ड टूर फाइनल्स: 9-13 दिसंबर

2020 में शूटिंग के कार्यक्रम

ISSF वर्ल्ड कप शॉटगन: 4-13 मार्च
ISSF वर्ल्ड कप राइफल/पिस्टल/शॉटगन:15-26 मार्च
ISSF वर्ल्ड कप राइफल/पिस्टल: 2-9 जून
वर्ल्ड चैंपियनशिप जूनियर राइफल/पिस्टल/शॉटगन

2020 में रेसलिंग के कार्यक्रम

एशियाई चैंपियनशिप: 18-23 फरवरी
एशियाई ओलंपिक क्वॉलीफायर: 27-29 मार्च
वर्ल्ड यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप: 27 अक्टूबर-1 नवंबर
वर्ल्ड चैंपियनशिप (U-23): 23-29 नवंबर

2020 में टेबल टेनिस का कार्यक्रम

ITTF वर्ल्ड टीम टेबल टेनिस चैंपियनशिप: 22-29 मार्च

Open in app