SA vs SL: दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका का किया 5-0 से क्लीन स्वीप, फ्लडलाइट 'फेल' होने के बाद जीता पांचवां वनडे

South Africa vs Sri Lanka: दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन में खेले गए पांचवें वनडे में श्रीलंका को डकवर्थ लुइस नियम से 41 रन से हराते हुए वनडे सीरीज में 5-0 से किया क्लीन स्वीप

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 17, 2019 11:31 AM2019-03-17T11:31:23+5:302019-03-17T11:31:23+5:30

South Africa register 5-0 clean sweep against Sri Lanka with DLS method win in 5th odi after floodlight failure | SA vs SL: दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका का किया 5-0 से क्लीन स्वीप, फ्लडलाइट 'फेल' होने के बाद जीता पांचवां वनडे

दक्षिण अफ्रीका ने वनडे सीरीज में श्रीलंका का 5-0 से किया सूपड़ा साफ

googleNewsNext

श्रीलंका को शनिवार को केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेले गए सीरीज के पांचवें और आखिरी वनडे में दक्षिण अफ्रीका के हाथों 5-0 से करारी शिकस्त मिली, जो 2015 वर्ल्ड कप के बाद से श्रीलंका की चौथी 0-5 से मिली वनडे सीरीज शिकस्त है। 

इस मैच में जीत के लिए मिले 226 रन के लक्ष्य के जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम आसानी से जीत की ओर बढ़ रही थी, लेकिन फ्लडलाइट्स में खराबी की वजह से जब मैच रुका तो डकवर्थ लुइस नियम के मुताबिक उसने 41 रन से जीत दर्ज कर ली।  

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंकाई टीम 49.3 ओवर में 225 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस ने सर्वाधिक 56 रन बनाए, जबकि प्रियमल परेरा ने 33, इसुरु उडाना ने 32 और एंजेलो परेरा ने 31 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए कगीसो रबादा ने 3, जबकि एरिच नोर्त्जे और इमरान ताहिर ने 2-2 विकेट झटके।  

इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी ओपनर क्विंटन डि कॉक (6) फ्लॉप रहे, लेकिन ऐडेन मार्कराम (67 नाबाद), फाफ डु प्लेसिस (24) और रासी वॉन डर डुसेन (28 नाबाद) की पारियों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने 28 ओवर में 2 विकेट पर 135 रन बना लिए थे। इसके बाद मैच फ्लड लाइट्स में खराबी की वजह से रोकना पड़ा, जिसके बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से मैच 41 रन से जीत गई।

Open in app