Shubman Gill 100th IPL game: गुजरात के कप्तान, दिल्ली में खेलेंगे 100वां मैच, शुभमन गिल सचिन तेंदुलकर को मानते हैं अपना आदर्श

Shubman Gill 100th IPL game: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल का 40वां मैच खेला जाएगा।

By धीरज मिश्रा | Published: April 24, 2024 3:01 PM

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली में आईपीएल करियर का 100वां मैच खेलेंगे शुभमन गिल आईपीएल 2024 में गिल की टीम ने चार मैच हारे चार जीते दिल्ली कैपिटल्स से होना है गुजरात टाइटंस का मुकाबला

Shubman Gill 100th IPL game: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल का 40वां मैच खेला जाएगा। यह मैच शुभमन गिल के लिए खास होने जा रहा है। गिल दिल्ली के इस स्टेडियम में आईपीएल करियर का 100वां मैंच खेलेंगे। गिल क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श मानते हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि वह सचिन तेंदुलकर से काफी प्रभावित हैं और यही वजह है कि वह क्रिकेटर बने।

गिल आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस टीम की कप्तानी कर रहे हैं। गिल ने अपने आईपीएल करियर के 99 मैच की 96 पारियों में 3088 रन बना चुके हैं। आईपीएल करियर में गिल का सर्वाधिक स्कोर 129 रन है। गिल की एवरेज 38.12 की है। 2284 गेंद अब तक फेस की। 135.2 की स्ट्राइक रेट, 3 शतक 20 हाफ सेंचुरी इनके नाम है। गिल ने करियर में 299 चौके और 89 छक्के भी जड़े हैं। वह पहले से ही लीग के इतिहास में 25वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

मालूम हो कि गिल ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के साथ अपना आईपीएल करियर आरंभ किया। वहीं बीते कुछ वर्षों में शानदार करियर बनाने में कामयाब रहे हैं। प्वाइंट टेबल की बात करे तो गुजरात टाइटंस छठे स्थान पर है। गुजरात ने 8 मैच में चार जीत चार हार के साथ टॉप-4 में जाने के लिए संघर्ष कर रही है। वहीं, दिल्ली 3 जीत के साथ आठवें स्थान पर बनी हुई है। गिल की टीम को दिल्ली से पिछली हार का बदला भी लेना है। बीते मैच में दिल्ली कैपिटल्स के आगे गुजरात टाइटंस की टीम महज 89 रन पर ऑल आउट हो गई थी। दिल्ली ने गुजरात पर आसान जीत दर्ज की थी। 

दिल्ली में पिछला मैच हारी पंत की टीम

दिल्ली में खेले गए पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हैदराबाद की टीम के हाथों करारी हार का मुंह देखना पड़ा। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली को एक बड़ा टोटल जीतने के लिए दिया था। बड़े टोटल के जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम बिखर गई।

टॅग्स :शुभमन गिलआईपीएल 2024दिल्ली कैपिटल्सगुजरात टाइटन्सराशिद खान

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या