शोएब अख्तर के कारण मोहम्मद शमी लगातार चटका रहे हैं विकेट, पाकिस्तानी गेंदबाज ने खुद किया खुलासा

By सुमित राय | Published: October 8, 2019 09:31 AM2019-10-08T09:31:38+5:302019-10-08T09:31:38+5:30

Shoaib Akhtar Reveals Conversation with Mohammed Shami About his Future Plans | शोएब अख्तर के कारण मोहम्मद शमी लगातार चटका रहे हैं विकेट, पाकिस्तानी गेंदबाज ने खुद किया खुलासा

शोएब अख्तर से सलाह लेकर मोहम्मद शमी लगातार विकेट चटका रहे हैं।

googleNewsNext
Highlightsमोहम्मद शमी पारिवारिक विवाद से बाहर निकलकर लगातार विकेट चटका रहे हैं।शमी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट झटककर टीम इंडिया को जीत दिलाई।शोएब अख्तर ने खुलासा किया है कि शमी की सफलता के पीछे उनका हाथ है।

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पारिवारिक विवाद से बाहर निकलकर लगातार विकेट चटका रहे हैं और टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभा रहे हैं। विशाखापट्टनम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शमी ने 5 विकेट झटककर टीम इंडिया को जीत दिलाई।

शमी की इस सफलता के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने खुलासा किया है कि मोहम्मद शमी की सफलता के पीछे उनका हाथ है। शोएब ने कहा कि शमी जैसे भारतीय तेज गेंदबाजी को लेकर उनके संपर्क में हैं। हालांकि शोएब को इस बात का दुख भी है कि पाकिस्तानी तेज गेंदबाज उनसे सलाह नहीं ले रहे हैं।

शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'रोहित शर्मा एक के बाद एक शतक बना रहा है और मैं कहता रहा हूं कि रोहित को भारतीय टेस्ट टीम में होना चाहिए। यहां से वह महान टेस्ट खिलाड़ी बनेगा। टेस्ट क्रिकेटर के रूप में रोहित काफी प्रगति करेगा।'

अख्तर ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले शमी को उन्होंने रिवर्स स्विंग को खतरनाक हथियार के रूप में इस्तेमाल करने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा, 'भारत की विश्व कप (50 ओवर के) में निराशा के बाद एक दिन शमी ने मुझे फोन किया और कहा कि वह दुखी है कि भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। मैंने उसे कहा कि मायूस मत हो और फिटनेस बरकरार रखो। घरेलू श्रृंखला आ रही है और मैं कह रहा हूं कि तुम अच्छा प्रदर्शन करोगे।'

अख्तर ने कहा, 'मैंने शमी को कहा कि मैं चाहता हूं कि वह तूफानी गेंदबाज बने जो बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दे। उसके पास स्विंग और सीम है, इसके अलावा उसके पास रिवर्स स्विंग की कला भी है जो उपमहाद्वीप में बेहद कम गेंदबाजों के पास है। मैंने उसे कहा कि वह रिवर्स स्विंग का बादशाह बन सकता है।'

पाकिस्तान के लिए 1997 से 2007 के बीच 46 टेस्ट में 178 विकेट चटकाने वाले 44 साल के अख्तर ने कहा, 'अब आप देखिए कि उसने क्या किया है, उसे बेजान पिच (विशाखापत्तनम में) पर विकेट हासिल किए। मैं उसके लिए बहुत खुश हूं।'

अख्तर ने कहा कि वह पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों को सलाह देने को तैयार हें लेकिन कोई मदद की मांग की नहीं कर रहा। उन्होंने कहा, 'दुखद है कि हमारे पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मेरे से नहीं पूछ रहे कि वे कैसे अपनी गेंदबाजी में सुधार कर सकते हैं लेकिन शमी जैसे भारतीय गेंदबाज ऐसा कर रहे हें। जहां तक मेरे देश का सवाल है यह दुखद स्थिति है।' (भाषा से इनपुट के साथ)

Open in app