शोएब अख्तर की सचिन के 2003 वर्ल्ड कप के छक्के पर प्रतिक्रिया, बताया क्यों हो जाते तेंदुलकर से 'हर दिन' छक्का खाने को तैयार

Shoaib Akhtar on Sachin Tendulkar SIX: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सचिन तेंदुलकर द्वारा 2003 वर्ल्ड कप में लगाए गए छक्के पर प्रतिक्रिया दी है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 17, 2020 02:19 PM2020-04-17T14:19:02+5:302020-04-17T14:19:02+5:30

Shoaib Akhtar reacts on duel with Sachin Tendulkar in World Cup 2003 | शोएब अख्तर की सचिन के 2003 वर्ल्ड कप के छक्के पर प्रतिक्रिया, बताया क्यों हो जाते तेंदुलकर से 'हर दिन' छक्का खाने को तैयार

सचिन तेंदुलकर ने 2003 के वर्ल्ड कप में शोएब अख्तर के खिलाफ जड़ा था यादगार छक्का

googleNewsNext
Highlightsभारतीय केवल उस एक छक्के को याद करते हैं जो सचिन ने मेरे खिलाफ लगाया था: अख्तरसचिन तेंदुलकर सर्वकालिक महानतम बल्लेबाजों में से हैं: शोएब अख्तर

सचिन तेंदुलकर और शोएब अख्तर के बीच क्रिकेट मैदान पर हुई रोचक भिड़ंत आज भी फैंस को रोमांचित कर देती है। ऐसे कई मौके आए जब अख्तर ने सचिन को आउट कर दिया, लेकिन मास्टर ब्लास्टर ने भी इस तेज गेंदबाज के खिलाफ कई यादगार शॉट लगाते हुए ढेरों रन बनाए।

अख्तर ने इंस्टाग्राम पर एक लाइव चैट के दौरान सचिन को सर्वकालिक महानतम बल्लेबाज बताया। अख्तर ने कहा, 'मुझे सचिन को गेंदबाजी करने में मजा आया। वह सर्वकालिक महानतम बल्लेबाजों में से हैं। लेकिन मैंने भी उन्हें 12-13 बार आउट किया।'

हालांकि अपने बड़बोलेपन के लिए चर्चित अख्तर ने अति उत्साह में सचिन को आउट करने का आंकड़ा गलत बता दिया। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन को कुल 8 बार (5 बार वनडे, 3 बार टेस्ट) ही आउट किया। इसके अलावा एक बार आईपीएल में उन्होंने सचिन को 2008 में केकेआर के लिए खेलते हुए आउट किया था। 

सचिन के 2003 वर्ल्ड कप के छक्के पर शोएब अख्तर ने दी प्रतिक्रिया

सचिन और अख्तर के बीच सबसे यादगार भिड़ंत 1 मार्च 2003 को पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए वर्ल्ड कप मैच के दौरान हुई थी। 

इस मैच में पाकिस्तान से मिले 274 रन के लक्ष्य के जवाब में सचिन ने 75 गेंदों में 98 रन की वनडे क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक खेलते हुए टीम इंडिया को यादगार जीत दिलाई थी। अपनी पारी के दौरान सचिन ने अख्तर के साथ ही अकमर, यूनिस समेत सभी पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर खबर ली थी।

सचिन ने इस पारी के दौरान शोएब अख्तर के खिलाफ अपर कट से थर्डमैन बाउंड्री के ऊपर से एक जोरदार छक्का जड़ा था, जो यादगार बन गया।

इस घटना को याद करते हुए अख्तर ने कहा, 'हालांकि, भारतीय केवल उस एक छक्के को याद करते हैं जो उन्होंने सेंचुरियन (2003 वर्ल्ड कप) में मेरे खिलाफ लगाया था, क्योंकि ये उन्हें खुश करता है।'

अख्तर ने कहा, 'अगर मुझे पता होता कि एक छक्के 1.3 अरब लोगों को खुश कर सकता है तो मैं उन्हें (सचिन) हर दिन खुद को छक्के मारने देता।'

Open in app