Senior Women's National Selection Committee: मिठु मुखर्जी की जगह बंगाल और रेलवे की पूर्व क्रिकेटर चयन समिति में, तीन टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व, दो फिफ्टी और पांच विकेट

Senior Women's National Selection Committee: बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा ,‘‘ क्रिकेट सलाहकार समिति ने महिला चयन समिति और जूनियर क्रिकेट समिति में एक चयनकर्ता के पद के लिये आवेदनों पर विचार किया।’’

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 19, 2023 07:13 PM2023-06-19T19:13:51+5:302023-06-19T19:14:57+5:30

Senior Women's National Selection Committee Shyama Saw replaces Mithu Mukherjee in selection committee VS Tilak Naidu new chairman of junior selection committee | Senior Women's National Selection Committee: मिठु मुखर्जी की जगह बंगाल और रेलवे की पूर्व क्रिकेटर चयन समिति में, तीन टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व, दो फिफ्टी और पांच विकेट

1998 से 2002 के बीच रेलवे का प्रतिनिधित्व किया।

googleNewsNext
Highlights1995 में तीन टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व करके दो अर्धशतक लगाये और पांच विकेट लिये।बंगाल के लिये 1985 से 1997 के बीच में खेला।1998 से 2002 के बीच रेलवे का प्रतिनिधित्व किया।

Senior Women's National Selection Committee: बंगाल और रेलवे की पूर्व क्रिकेटर श्यामा साव को सोमवार को सीनियर महिला राष्ट्रीय चयन समिति में चुना गया जो मिठु मुखर्जी की जगह लेंगी। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ क्रिकेट सलाहकार समिति ने महिला चयन समिति और जूनियर क्रिकेट समिति में एक चयनकर्ता के पद के लिये आवेदनों पर विचार किया।’’

बायें हाथ की बल्लेबाज और बायें हाथ की तेज गेंदबाज 51 वर्ष की साव ने 1995 में तीन टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व करके दो अर्धशतक लगाये और पांच विकेट लिये। घरेलू सर्किट में साव ने बंगाल के लिये 1985 से 1997 के बीच में खेला और 1998 से 2002 के बीच रेलवे का प्रतिनिधित्व किया। वह दो बार बंगाल के चयनकर्ता भी रही।

मुखर्जी का कार्यकाल समाप्त हो गया है जो सितंबर 2020 में नियुक्त हुई थी। उन्होंने एन श्रीनिवासन के बीसीसीआई अध्यक्ष रहते दो साल का कार्यकाल पूरा किया था । बीसीसीआई ने वी एस तिलक नायडू को जूनियर चयन समिति का अध्यक्ष बनाया।

पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज नायडू ने 93 प्रथम श्रेणी मैचों में कर्नाटक, दलीप ट्रॉफी और देवधर ट्रॉफी में दक्षिण क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया । वह जूनियर चयन समिति में एस शरत की जगह लेंगे जो अब सीनियर चयन समिति का हिस्सा हैं।

Open in app