इस बल्लेबाज ने 14 छक्के लगाते हुए 41 गेंदों में जड़ा शतक, टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास

स्काटलैंड के बल्लेबाज जार्ज मुन्से और काइल कोएटजर ने रिकॉर्डतोड़ पारी खेली और पहले विकेट के लिए 15.1 ओवर में 200 रन की साझेदारी की।

By भाषा | Published: September 17, 2019 10:04 AM2019-09-17T10:04:19+5:302019-09-17T12:54:20+5:30

Scotland record third-highest T20 stand in win over Netherlands | इस बल्लेबाज ने 14 छक्के लगाते हुए 41 गेंदों में जड़ा शतक, टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास

मुन्से ने 56 गेंद की अपनी पारी में 14 छक्के और पांच चौके की मदद से नाबाद 127 रनों की पारी खेली।

googleNewsNext
Highlightsजार्ज मुन्से और काइल कोएटजर ने पहले विकेट के लिए 15.1 ओवर में 200 रन की साझेदारी की।मुन्से ने नाबाद 127 रन की पारी खेली, जबकि कोएटजर ने 89 रन बनाए।मुन्से ने अपनी पारी में 14 छक्के और पांच चौके मारते हुए 41 गेंदों में शतक पूरा किया।

लंदन, 17 सितंबर। स्काटलैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ 58 रन की जीत के दौरान टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी की जब जार्ज मुन्से और काइल कोएटजर ने 200 रन जोड़े। मुन्से ने नाबाद 127 रन की पारी खेली, जबकि कोएटजर ने 89 रन बनाए।

जार्ज मुन्से और काइल कोएटजर ने पहले विकेट के लिए 15.1 ओवर में 200 रन की साझेदारी की। रिची बेरिंगटन ने 22 रन बनाए, जिससे टीम डबलिन में तीन विकेट पर 252 रन बनाने में सफल रही। मुन्से ने 56 गेंद की अपनी पारी में 14 छक्के और पांच चौके मारे। उन्होंने 41 गेंद में शतक पूरा किया।

इससे पहले सिर्फ तीन खिलाड़ियों ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इससे कम गेंदों में शतक पूरा किया है और तीनों ने ही 35 गेंद में यह उपलब्धि हासिल की। कोएटजर ने 50 गेंद का सामना करते हुए पांच छक्के और 11 चौके जड़े।

मुन्से ने अपनी इस पारी के दौरान एक ओवर में 32 रन भी जुटाए। एक ओवर में उनसे अधिक रन सिर्फ भारत के युवराज सिंह ने बनाए हैं जिन्होंने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्कों से 36 रन जुटाए थे।

इसके जवाब में नीदरलैंड की टीम कप्तान पीटर सीलार की नाबाद 96 रन की पारी के बावजूद सात विकेट पर 194 रन ही बना सकी। स्काटलैंड की ओर से एलेस्डेयर इवांस ने 19 जबकि एड्रियन नील ने 33 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए। इस जीत से स्कॉटलैंड त्रिकोणीय श्रृंखला में शीर्ष पर पहुंच गया है।

Open in app