Coronavirus के चलते उठाया ऐतिहासिक कदम, इस स्टेडियम को बनाया गया 'ओपन एयर हॉस्पिटल'

यह ओपन एयर अस्पताल 10 दिन में पूरी तरह से तैयार हो जायेगा। स्टेडियम के आसपास कई बड़े हॉस्पिटल हैं। 

By भाषा | Published: March 24, 2020 01:57 PM2020-03-24T13:57:25+5:302020-03-24T14:02:55+5:30

Sao Paulo stadium turning into hospital for coronavirus in brazil | Coronavirus के चलते उठाया ऐतिहासिक कदम, इस स्टेडियम को बनाया गया 'ओपन एयर हॉस्पिटल'

Coronavirus के चलते उठाया ऐतिहासिक कदम, इस स्टेडियम को बनाया गया 'ओपन एयर हॉस्पिटल'

googleNewsNext

ब्राजील स्थित साओ पाउलो के पाकाएम्बू स्टेडियम को कोरोना वायरस संक्रमण के बीच ओपन एयर अस्पताल बना दिया गया है। इस 45000 की क्षमता वाले स्टेडियम में 200 से अधिक बिस्तर लग सकते हैं। यह ओपन एयर अस्पताल 10 दिन में पूरी तरह से तैयार हो जायेगा। स्टेडियम के आसपास कई बड़े हॉस्पिटल हैं। 

ब्राजील में सोमवार की दोपहर तक कोविड 19 के 1600 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 25 लोग मारे जा चुके हैं। विश्व कप 2014 के दौरान इस्तेमाल किये गए लगभग सभी स्टेडियमों को ओपन एयर अस्पताल बनाने की पेशकश की गई है।

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक करीब 500 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार तक के आंकड़ों में यह संख्या सामने आई है। मंगलवार सुबह तक के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड-19 के कुल मामले 500 से ज्यादा हो गए हैं, जिनमें से 446 लोगों का अभी इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इन आंकड़ों में कम से कम 41 विदेशी नागरिक शामिल हैं और अब तक 10 मौत हो चुकी है। 

पिछले कुछ दिनों में संक्रमण के मामले अचानक बढ़ने के बाद अधिकारियों ने लगभग पूरे देश में लॉकडाउन (बंद) लागू कर दिया है जिसके तहत लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध हैं और सड़क, रेल एवं हवाई यातायात पर 31 मार्च तक रोक लगा दी गई है। 

Open in app