जब राहुल द्रविड़ ने संजू सैमसन से पूछा था, 'क्या मेरी टीम के लिए खेलोगे?' युवा बल्लेबाज ने कहा, 'जैसे सपना सच हो गया था'

Rahul Dravid, Sanju Samson: युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने खुलासा किया है कि एक बार आईपीएल के दौरान राहुल द्रविड़ ने उनसे पूछा था क्या मेरी टीम के लिए खेलोगे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 6, 2020 08:57 AM2020-05-06T08:57:13+5:302020-05-06T09:18:41+5:30

Sanju Samson reveals, Once Rahul Dravid asked, 'Would you play for my Team? | जब राहुल द्रविड़ ने संजू सैमसन से पूछा था, 'क्या मेरी टीम के लिए खेलोगे?' युवा बल्लेबाज ने कहा, 'जैसे सपना सच हो गया था'

संजू सैमसन ने कहा कि द्रविड़ हर वक्त खिलाड़ियों की मदद को तैयार रहते हैं

googleNewsNext
Highlightsयहां तक कि आज भी जब मैं राहुल सर से मदद मांगता हूं तो वह हमेशा तैयार रहते हैं: संजू सैमसनमैं जितने लोगों से मिला हूं उनमें राहुल सर सबसे विनम्र इंसान हैं: संजू सैमसन

किसी भी खिलाड़ी के लिए जो पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ के साथ खेले हों, उनके लिए ये काफी यादगार लम्हा रहा है। यही हाल युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का भी है। हाल ही मैं सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स के 2013 में हुए ट्राल्यस के दौरान द्रविड़ से जुड़ा एक रोचक किस्सा शेयर किया।

संजू सैमसन ने न्यूजीलैंड के स्पिनर और राजस्थान रॉयल्स के स्पिन सलाहकार और ऑपरेशन एक्जिक्युटिव ईश सोढ़ी से टीम के पॉडकास्ट के दौरान द्रविड़ से जुड़ा ये मजेदार किस्सा साझा किया।

राहुल भाई ने पूछा था, मेरी टीम के लिए खेलोगे: संजू सैमसन

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसन ने कहा, 'राहुल भाई औऱ जुबीन भरूचा राजस्थान रॉयल्स के ट्रायल्स की निगरानी कर रहे थे। मैंने दूसरे दिन के अंत में वहां एक बहुत अच्छी पारी खेली, राहुल भाई मेरे पास आए और पूछा, क्या तुम मेरी टीम के लिए खेलोगे? ये मेरे लिए सपने जैसा था कि राहुल भाई मेरे पास आकर उनके लिए खेलने को कहें।' 

द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स से पांच साल जुड़े रहे और इस आईपीएल फ्रेंचाइजी के कप्तान और कोच दोनों रहे।

बाद में राजस्थान रॉयल्स टीम का अहम हिस्सा बन जाने वाले सैमसन ने खुलासा किया, आईपीएल में मैं पहले छह मैचों में नहीं खेला, 'मैं उनसे (द्रविड़) और वॉटसन, हॉज जैसे अन्य सीनियर खिलाड़ियों से बात किया करता था और उनसे सीखता था। यहां तक कि आज भी जब मैं उन्हें कॉल करके मदद मांगता हूं तो वह हमेशा तैयार रहते हैं। मैं जितने लोगों से मिला हूं उनमें राहुल सर सबसे विनम्र इंसान हैं, जो किसी भी क्रिकेटर के लिए हर समय उपलब्ध रहते हैं।'   

11 नवंबर 1994 को जन्मे सैमसन ने अब तक भारत के लिए 4 टी20 मैच खेले हैं। वहीं उन्होंने अब तक अपने 93 आईपीएल मैचों में 2 शतकों और 10 अर्धशतकों की मदद से 2209 रन बनाए हैं। सैमसन की टीम राजस्थान रॉयल्स ने शेन वॉर्न की कप्तानी में 2008 में आईपीएल के पहले सीजन का खिताब जीता था।

Open in app