सचिन के बर्थडे पर सहवाग ने अनोखे अंदाज में किया विश, 'वो सिर्फ एक क्रिकेटर नहीं, दुनिया है मेरी'

Happy Birthday Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर के 45वें जन्मदिन पर वीरेंद्र सहवाग ने अनोखे अंदाज में किया बर्थडे विश

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 24, 2018 11:33 AM2018-04-24T11:33:01+5:302018-04-24T11:39:03+5:30

Sachin Tendulkar turns 45, Virender Sehwag wishes him in unique style | सचिन के बर्थडे पर सहवाग ने अनोखे अंदाज में किया विश, 'वो सिर्फ एक क्रिकेटर नहीं, दुनिया है मेरी'

सचिन तेंदुलकर हुए 45 के, सहवाग ने किया विश

googleNewsNext

नई दिल्ली, 24 अप्रैल: अपनी बैटिंग से क्रिकेट को एक अलग पहचान दिलाने वाले सचिन तेंदुलकर आज अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं। 1989 में महज 15 साल की उम्र में पाकिस्तान के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले सचिन ने 24 साल लंबे अपने करियर में क्रिकेट के ढेरों रिकॉर्ड अपने नाम किए। 2013 में क्रिकेट को अलविदा कहने वाले सचिन ने अपने इंटरनेशनल करियर में 34 हजार से ज्यादा रन बनाए। उनके नाम बैटिंग का शायद ही कोई ऐसा रिकॉर्ड हो, जो न हो।

सहवाग ने खास अंदाज में दी सचिन को शुभकामनाएं!

सचिन को उनके 45वें जन्मदिन पर क्रिकेट जगत की महान हस्तियों से लेकर फैंस ने शुभकामनाएं दी। स्टार ओपनर रहे वीरेंद्र सहवाग ने सचिन को बेहद खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। सहवाग ने ट्विटर पर लिखा, 'वो सिर्फ एक क्रिकेटर नहीं, दुनिया है मेरी! और बहुतों की।' उस आदमी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं जो भारत में समय रोक सकता था। क्रिकेट बैट को इतना महान हथियार बनाने के लिए शुक्रिया, जिसे बाद में मेरी जैसे कई लोगों ने प्रयोग किया। हैपी बर्थडे सचिन'


सहवाग के अलावा सचिन को उनके जन्मदिन पर वीवीएस लक्ष्मण, मोहम्मद कैफ ने भी शुभकामनाएं दीं। (पढ़ें: बर्थडे स्पेशल: शारजाह से सेंचुरियन और सिडनी तक, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की 10 बेस्ट पारियां)



सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में हुआ था। सचिन ने अपने करियर में 34 हजार से ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाए हैं। जिनमें 200 टेस्ट में 51 शतकों की मदद से उन्होंने 15921 रन और 463 वनडे मैचों में 49 शतक की मदद से 18426 रन बनाए हैं। (पढ़ें: बर्थडे स्पेशल: सचिन को जब मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड में मिली शैंपेन की बोतल, जानिए उनसे जुड़ी 10 रोचक बातें)

सचिन के नाम टेस्ट, वनडे में सर्वाधिक रन और शतकों का रिकॉर्ड दर्ज है। सचिन ने साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 से विकेट भी लिए हैं। उन्होंने 1989 में 15 साल की उम्र में पाकिस्तान के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था और 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 40 साल की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कहा। 

Open in app