सचिन ने वनडे में दो नई गेंदों के इस्तेमाल पर उठाए सवाल, कोहली ने कहा, 'गेंदबाजों के लिए निर्ममता'

Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में दो नई गेंदों के इस्तेमाल पर सवाल उठाते हुए इसकी आलोचना की है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 22, 2018 04:47 PM2018-06-22T16:47:57+5:302018-06-22T16:58:23+5:30

Sachin Tendulkar criticises use of two new balls in ODIs, calls it recipe for disaster | सचिन ने वनडे में दो नई गेंदों के इस्तेमाल पर उठाए सवाल, कोहली ने कहा, 'गेंदबाजों के लिए निर्ममता'

सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली

googleNewsNext

नई दिल्ली, 22 जून: वनडे क्रिकेट में हाल के दिनों में हुई रनों की बरसात से चिंतित लेजेंड क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि इस फॉर्मेट में दो गेंदों का इस्तेमाल मुसीबत को निमंत्रण देने जैसा है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी सचिन की राय से सहमति जताते हुए इसे गेंदबाजों के लिए निर्मम करार दिया।

इंग्लैंड ने पिछले एक हफ्ते के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन बार विशाल स्कोर खड़ा किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में 342 रन का स्कोर खड़ा करने के बाद उसने तीसरे वनडे में 481 रन बनाए और फिर गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया से मिले 312 रन के लक्ष्य को 45 ओवर में ही हासिल कर लिया।

सचिन ने वनडे क्रिकेट में रनों की बारिश पर ट्विटर पर लिखा, 'वनडे में दो नई गेंदों का इस्तेमाल मुसीबत को न्योता देने जैसा है क्योंकि प्रत्येक गेंद को उतना समय ही नहीं दिया जाता कि वह पुरानी होकर रिवर्स स्विंग करे। हमने डेथ ओवरों में लंबे समय से रिवर्स स्विंग नहीं देखी है, जो इस खेल का लंबे समय से हिस्सा रही है।' 

पढ़ें: इंग्लैंड दौरे से पहले विराट कोहली का बयान 'मैं 100 फीसदी फिट, खुश हूं सरे के लिए नहीं खेला'


वहीं इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली ने कहा, 'मेरे ख्याल से ये गेंदबाजों के लिए निर्मम है। मैंने तब वनडे क्रिकेट खेली है जब सिर्फ एक गेंद बदलने की इजाजत थी और रिवर्स स्विंग पारी के अंत में बहुत महत्वपूर्ण थी, जो बल्लेबाज के लिए ज्यादा चुनौतीपूर्ण था।'


कोहली ही नहीं क्रिकेट के कई दिग्गजों ने सचिन की इस राय से सहमत दिखे। पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वकार यूनिस, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल मैक्लेंघन ने भी सचिन के इस राय से सहमति जताई है।

पढ़ें: अगले पांच साल होंगे क्रिकेट ऐक्शन से भरपूर, टीम इंडिया खेलेगी 203 मैच, जानिए बाकी टीमें खेलेंगी कितने मैच

सचिन ने वनडे क्रिकेट में रनों की बारिश को लेकर नई बहस छेड़ दी है, लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या आईसीसी इस पर कोई कदम उठाती है या नहीं?

Open in app