RR VS CSK IPL 2023: अंपायरों ने ओस के कारण अपनी मर्जी से गेंद बदल दी, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था, अश्विन ने हैरानी जताई

RR VS CSK IPL 2023: एम ए चिदंबरम स्टेडियम में बुधवार की रात को खेले गए मैच के दौरान काफी ओस पड़ रही थी जिसके कारण अंपायरों ने स्वयं ही हस्तक्षेप करके दूसरी पारी के दौरान गेंद बदल दी थी जिससे अश्विन हैरान थे।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 13, 2023 02:37 PM2023-04-13T14:37:04+5:302023-04-13T14:38:02+5:30

RR VS CSK IPL 2023 Ravichandran Ashwin expressed surprise Umpires changed ball on their own due to dew this has never happened before | RR VS CSK IPL 2023: अंपायरों ने ओस के कारण अपनी मर्जी से गेंद बदल दी, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था, अश्विन ने हैरानी जताई

इस बार आईपीएल में मैदान पर लिए गए कुछ फैसलों से मैं थोड़ा आश्चर्यचकित हूं।

googleNewsNext
Highlightsमैच में 25 रन देकर दो विकेट लिए। राजस्थान में यह मैच तीन रन से जीता।इससे पहले ऐसा कभी नहीं देखा जबकि अंपायरों ने बहुत अधिक ओस गिरने पर गेंद बदली हो। इस बार आईपीएल में मैदान पर लिए गए कुछ फैसलों से मैं थोड़ा आश्चर्यचकित हूं।

RR VS CSK IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हैरानी जताई चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के दौरान अंपायरों ने ओस के कारण खुद ही गेंद बदलने का फैसला किया और उन्होंने इस तरह के निर्णय में निरंतरता बनाए रखने की अपील की।

एम ए चिदंबरम स्टेडियम में बुधवार की रात को खेले गए मैच के दौरान काफी ओस पड़ रही थी जिसके कारण अंपायरों ने स्वयं ही हस्तक्षेप करके दूसरी पारी के दौरान गेंद बदल दी थी जिससे अश्विन हैरान थे। इस ऑफ स्पिनर ने मैच में 25 रन देकर दो विकेट लिए। राजस्थान में यह मैच तीन रन से जीता।

अश्विन ने कहा कि उन्होंने इससे पहले ऐसा कभी नहीं देखा जबकि अंपायरों ने बहुत अधिक ओस गिरने पर गेंद बदली हो। उन्होंने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘‘ यह हैरानी भरा रहा कि अंपायरों ने ओस के कारण अपनी मर्जी से गेंद बदल दी। ऐसा इससे पहले कभी नहीं हुआ था और मैं हैरान था। ईमानदारी से कहूं तो इस बार आईपीएल में मैदान पर लिए गए कुछ फैसलों से मैं थोड़ा आश्चर्यचकित हूं।’’

मैन ऑफ द मैच चुने गए अश्विन ने कहा,‘‘ मेरा कहने का मतलब है कि मैं इसलिए हैरान हूं क्योंकि इसके अच्छे या गलत परिणाम निकल सकते हैं। इसलिए मेरा मानना है कि आपको थोड़ा संतुलन बनाने की जरूरत है।’’ उन्होंने कहा,‘‘ हमारी टीम गेंदबाजी कर रही थी और हमने गेंद बदलने के लिए नहीं कहा था। लेकिन अंपायरों ने अपनी मर्जी से गेंद बदल दी।

मैंने अंपायर से पूछा और उन्होंने कहा कि हम ऐसा कर सकते हैं।’’ अश्विन ने कहा,‘‘ इसलिए मुझे उम्मीद है कि जब भी ओस पड़ रही होगी तब वे इसे बदल सकते हैं। आप जो भी करना चाहें कर सकते हैं लेकिन आपको एक मानक तय करने की जरूरत है।’’

राजस्थान रॉयल्स के इस स्पिनर ने कहा वह अपने खेल का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा,‘‘ मैं जिस तरह से गेंदबाजी कर रहा हूं उसका पूरा आनंद ले रहा हूं और मैं इस बारे में बहुत अधिक नहीं सोच रहा हूं। मुझ जैसा खिलाड़ी जो मैच के विभिन्न चरणों में गेंदबाजी करता है उसे अलग लेंथ, अलग गति और अलग दिशा में गेंदबाजी करने के लिए तैयार रहना चाहिए।’’

Open in app