रोहित शर्मा ने शुरू की आईपीएल 2020 की तैयारी, जिम में बहाया पसीना, देखें तस्वीर

Rohit Sharma, IPL 2020: चार बार की आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने सीजन-13 की तैयारियां शुरू कर दी हैं और इसके लिए बहाया जिम में पसीना

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 13, 2020 09:58 PM2020-08-13T21:58:06+5:302020-08-13T21:58:06+5:30

Rohit Sharma Hits The Gym Ahead Of IPL 2020, Shares Pic | रोहित शर्मा ने शुरू की आईपीएल 2020 की तैयारी, जिम में बहाया पसीना, देखें तस्वीर

रोहित ने आईपीएल 2020 की तैयारी के लिए जिम में बहाया पसीना (Instagram/Rohit Sharma)

googleNewsNext

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा कोरोना वायरस महामारी के दौरान सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहे हैं। इस दौरान वह कभी सोशल
प्लेटफॉर्म पर युजवेंद्र चहल से मजेदार भिड़ंत करते नजर आए तो कभी पत्नी रितिका साजदेह और बेटी समायरा के लिए प्यार बरसाते दिखे।

लेकिन अब रोहित के मैदान पर वापसी का समय है, क्योंकि आईपीएल अगले महीने से शुरू हो रहा है और फ्रेंचाइजी ने यूएई जाने से पहले खिलाड़ियों को क्वारंटाइन करना शुरू कर दिया है।

रोहित ने शुरू की आईपीएल 2020 की तैयारी, जिम में बहाया पसीना  

आईपीएल की तैयारियों में जुटते हुए रोहित ने जिम में पसीना बहाना शुरू कर दिया है। रोहित ने इंस्टाग्राम पर जिम में मेहतन करने की अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'अपने आपको केवल ऊपर धकेलने के लिए नीचे जाना।'

रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम सर्वाधिक चार आईपीएल खिताब जीत चुकी है और उसने 2019 में भी खिताब जीता था। 

हालांकि इस बार आईपीएल यूएई में होने से चीजें अलग होंगी क्योंकि टीमों को अपने घरेलू मैदान में खेलने का फायदा नहीं मिलेगा। भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए आईपीएल 2020 का आयोजन यूएई में कराया जा रहा है। भारत इस समय कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद दुनिया में तीसरे नंबर पर है। 

आईपीएल सीजन-13 की शुरुआत 19 सितंबर से होगी और ये 10 नवंबर तक होगा। इसके मैच तीन शहरों दुबई, अबू धाबी और शारजाह में खेले जाएंगे।

बीसीसीआई द्वारा फ्रेंचाइजियों को शेयर किए गए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (एसओपी) के मुताबिक, टीमों को यूएई में ट्रेनिंग करने से पहले कोरोना वायरस की कम से कम पांच राउंड टेस्टिंग से गुजरना होगा। 
  

Open in app