IPL में स्टीव स्मिथ से मिली बैटिंग टिप्स आई काम, इस युवा भारतीय बल्लेबाज ने रणजी में ठोक डाले 492 रन

Riyan Parag: पिछले आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए दमदार प्रदर्शन करने वाले युवा बल्लेबाज रियान पराग ने खुलासा किया कि स्टीव स्मिथ की बैटिंग टिप्स ने उन्हें कैसे रणजी में अच्छा प्रदर्शन करने में मदद की

By भाषा | Published: April 10, 2020 07:16 AM2020-04-10T07:16:54+5:302020-04-10T07:16:54+5:30

Riyan Parag reveals How Steve Smith batting tips Helped Him Do Well In Ranji Trophy | IPL में स्टीव स्मिथ से मिली बैटिंग टिप्स आई काम, इस युवा भारतीय बल्लेबाज ने रणजी में ठोक डाले 492 रन

आईपीएल में पिछले सीजन में रियान पराग ने राजस्थान रॉयल्स के लिए दमदार खेल से छोड़ी छाप (IPL)

googleNewsNext
Highlightsस्मिथ मुझे सलाह देते कि संयमित रहो और दबाव के बारे में ज्यादा मत सोचो: परागरियान ने स्मि की इस सलाह की बदौलत रणजी सत्र में असम के लिये 492 रन जुटाए

नई दिल्ली: असम के युवा ऑलराउंडर रियान पराग को इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ द्वारा दी गयी टिप्स का फायदा रणजी ट्रॉफी खेलते हुए मिला। पृथ्वी शॉ की विश्व कप विजेता अंडर-19 टीम के अहम सदस्य रियान ने पिछले साल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिये अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उनके लिये सबसे अच्छी चीज स्मिथ की लाल गेंद के क्रिकेट के लिये दी गयी बल्लेबाजी टिप्स रही।

रियान ने पीटीआई से कहा, ‘‘निश्चित रूप से मैंने स्टीव और जोस बटलर से काफी बातें की थीं। उन्होंने आईपीएल के दौरान मेरी काफी मदद की थी। जब आप स्मिथ जैसी काबिलियत वाले खिलाड़ी के साथ बल्लेबाजी करते हो और 30,000 से ज्यादा लोग आपको देखते हैं तो यह काफी कठिन हो जाता है। वह मुझे सलाह देते कि संयमित रहो और दबाव के बारे में ज्यादा मत सोचो।’’

रियान ने उनकी इस सलाह की बदौलत रणजी सत्र में असम के लिये 492 रन जुटाये जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल थे। उन्होंने अपनी ऑफ ब्रेक गेंदबाजी से 12 विकेट भी चटकाये। स्मिथ का बहुत सारी गेंदों को छोड़ना हालांकि देखने वालों को नहीं लुभाता लेकिन इसके खेल में काफी फायदे होते हैं।

इस साल बारहवीं की परीक्षा देने वाले रियान ने कहा, ‘‘मुझे स्टीव का गेंद को छोड़ने का तरीका पसंद है। आप जब गेंद को देखते हो तो आपको सोचना होता कि वह ऐसे गेंद क्यों फेंकता है। इसकी वजह क्या है। गेंद को छोड़ना मुश्किल कला है जिसके वह महारती हैं। सौभाग्य से मैंने रणजी सत्र में इसका कुछ इस्तेमाल किया।’’ 

Open in app