RCB vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 8 रन से हारा आरसीबी, नहीं काम आई मैक्सवेल और डु प्लेसिस की तूफानी पारी

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में छह विकेट पर 226 रन बनाए थे। जिसके जवाब में आरसीबी 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 218 रन ही बना सकी। 

By रुस्तम राणा | Published: April 17, 2023 11:18 PM2023-04-17T23:18:05+5:302023-04-17T23:42:20+5:30

RCB vs CSK IPL 2023 Match csk beats rcb by 8 runs | RCB vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 8 रन से हारा आरसीबी, नहीं काम आई मैक्सवेल और डु प्लेसिस की तूफानी पारी

RCB vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 8 रन से हारा आरसीबी, नहीं काम आई मैक्सवेल और डु प्लेसिस की तूफानी पारी

googleNewsNext
Highlightsइस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में छह विकेट पर 226 रन बनाए थेजिसके जवाब में आरसीबी 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 218 रन ही बना सकीमैक्सवेल ने 3 चौके और 8 छक्कों की बदौलत 36 गेंद में 76 रनों की तूफानी पारी खेली

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 8 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में छह विकेट पर 226 रन बनाए थे। जिसके जवाब में आरसीबी 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 218 रन ही बना सकी और 8 रन से मुकाबला हार गई। इस जीत के साथ सीएसके 5 में 3 मुकाबले जीतकर 6 अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं 5 मुकाबलों में आरसीबी की यह तीसरी हार थी। अंकतालिका में वह 4 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है।

आरसीबी की तरफ से मैक्सवेल और कप्तान डु प्लेसिस ने खेली तूफानी पारी

227 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरूआती विकेट कोहली (6) के रूप में गिरने के बाद मैक्सवेल और कप्तान डु प्लेसिस ने बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चौके छक्कों की बरसात की। मैक्सवेल ने 3 चौके और 8 छक्कों की बदौलत 36 गेंद में 76 रनों की पारी खेली। जबकि कप्तान डु प्लेसिस ने 33 गेंदों में 62 रन बनाए। उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के जड़े। जब दोनों बल्लेबाज क्रीज पर थे तो ऐसा लग रहा था कि आरसीबी मैच को जीत जाएगी। डीके ने 14 गेंदों 28 रनों का योगदान दिया। सुयाश प्रभुदेसाई ने 19 रन बनाए। 

चेन्नई सुपर किंग्स के तुषार देशपांडे ने लिए 3 विकेट

सीएसके की तरफ से तुषार देशपांडे ने 4 ओवर में 45 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं मथीशा ने 4 ओवर में 42 रन लुटाकर 2 विकेट झटके। आकाश सिंह और मोइन अली को एक-एक विकेट मिला। मथीशा ने 13वें ओवर की पहली गेंद में मैक्सवेल को आउट कर सीएसके की जीत की उम्मीद को वापस जिंदा किया। मोइन अली ने कप्तान को चलता कर इस उम्मीद को और मजबूत किया। 

सीएसके की तरफ से बोला कोंवे और दूबे का बल्ला

चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से डेवोन कोंवे के 45 गेंद में 83 रन और शिवम दुबे के 27 गेंद में 52 रन की पारी खेली। कोंवे ने अपनी पारी में 6 चौके और 6 छक्के लगाए। उनका यह लगातार दूसरा अर्धशतक है। जबकि दुबे ने 2 चौके और 5 छक्के जड़े। उनके अलावा रहाणे ने 20 गेंद में 37 रन बनाये।

आरसीबी के सभी गेंदबाजों को मिला एक-एक विकेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सभी गेंदबाजों ने इस मैच में विकेट लिए। सिराज, पर्नेल, विजयकुमार, मैक्सवेल, हसरंगा और हर्षल पटेल को विकेट मिला। विजयकुमार टीम के लिए सबसे मँहगे गेदबाज साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में 62 रन दिए। जबकि पर्नेल ने इतने ही ओवर में 48 रन लुटाए। 

Open in app