Ind vs Eng: रविचंद्रन अश्विन का कमाल, 89 साल के भारतीय टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

India vs England, 4th Test: भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन का जलवा बरकरार है। ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज भी अश्विन को पढ़ने में असफल साबित रहे।

By अमित कुमार | Published: March 6, 2021 03:14 PM2021-03-06T15:14:04+5:302021-03-06T15:15:06+5:30

Ravichandran Ashwin becomes the first Indian with 30 or more wickets in a Test series twice | Ind vs Eng: रविचंद्रन अश्विन का कमाल, 89 साल के भारतीय टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड के कप्तान जो रूट एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।आर अश्विन ने रूट का विकेट लेने के साथ ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली।भारतीय टीम इंग्लैंड को हराने के साथ ही विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में प्रवेश कर लेगी।

IND vs ENG, 4th Test, England tour of India, 2021: इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को आउट करने के साथ ही भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। एक टेस्ट सीरीज में दो बार 30 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले अश्विन पहले गेंदबाज बन गए हैं। साल 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अश्विन ने सार्वधिक एक सीरीज में 31 विकेट झटके थे।

हालांकि, अश्विन के पास अभी इस रिकॉर्ड को तोड़ने का भी मौका बना हुआ है। अश्विन ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में विकेट निकालकर भारत को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में जगह बनाने के करीब पहुंचा दिया। अश्विन ने 35 और अक्षर ने 28 रन देकर तीन तीन विकेट लिये। इंग्लैंड को अभी भी पारी के अंतर से हार को टालने के लिये 69 रन और बनाने है । भारत ने पहली पारी में 365 रन बनाकर 160 रन की बढत ली थी । 

बुरी तरह फ्लॉप रहे इंग्लैंड के बल्लेबाज

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (30) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका । डोम सिबली (तीन) , जाक क्रॉली (5) और जॉनी बेयरस्टॉ (0) सहज नहीं दिखे जबकि बेन स्टोक्स (0) गेंद की उछाल का अनुमान नहीं लगा सके और गलत स्वीप शॉट खेलकर आउट हुए । इससे पहले आठवें नंबर पर उतरकर परिपक्व बल्लेबाजी का प्रदर्शन करने वाले वाशिंगटन सुंदर पहले टेस्ट शतक से चार रन से चूक गए लेकिन भारत ने पहली पारी में 365 रन बनाकर 160 रन की बढत ले ली। 

भारत के लिए वॉशिंगटन खेली सुंदर पारी

सुंदर ने 174 गेंद में 96 रन बनाये लेकिन आखिरी तीन विकेट जल्दी गिरने से वह दूसरे छोर पर अकेले रह गए । भारत ने आखिरी तीन विकेट पांच गेंद के भीतर गंवा दिये । बेन स्टोक्स ने 27 . 4 ओवर में 89 रन देकर चार विकेट लिये । अपने पूर्व अंडर 19 साथी ऋषभ पंत की तरह शतक की ओर बढ रहे सुंदर ने अक्षर पटेल के साथ आठवें विकेट के लिये 106 रन जोड़कर भारत को विशाल बढत लेने से रोकने के इंग्लैंड के मंसूबों पर पानी फेर दिया ।

Open in app