Ranji Trophy: उमेश यादव ने झटके 9 विकेट, उत्तराखंड को पारी से रौंदकर विदर्भ सेमीफाइनल में

Vidarbha beat Uttarakhand: गत चैंपियन विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी क्वॉर्टर फाइनल में उत्तराखंड को एक पारी और 115 रन से हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 19, 2019 12:25 PM2019-01-19T12:25:59+5:302019-01-19T12:29:03+5:30

Ranji Trophy: Vidarbha beat Uttarakhand by an innings and 115 runs to reach semifinals | Ranji Trophy: उमेश यादव ने झटके 9 विकेट, उत्तराखंड को पारी से रौंदकर विदर्भ सेमीफाइनल में

उमेश यादव ने 9 विकेट झटकते हुए दिलाई विदर्भ को शानदार जीत (AFP)

googleNewsNext

गत चैंपियन विदर्भ ने शनिवार को रणजी ट्रॉफी क्वॉर्टर फाइनल में उत्तराखंड को एक पारी और 115 रन से हराते हुए रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में जगह बना ली है। 

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने 23 रन देकर 5 और आदित्य सरावटे ने 55 रन देकर 5 विकेट लिए उत्तराखंड को दूसरी पारी में 159 रन पर समेटते हुए विदर्भ को यादगार जीत दिलाई। 

पहली पारी में विदर्भ से 274 रन से पिछड़ने के बाद उत्तराखंड ने अपने पिछले दिन के स्कोर 152/5 से आगे खेलना शुरू किया। उन्हें ये मैच ड्रॉ कराने के लिए कड़ा संघर्ष करने की जरूरत थी लेकिन उनके अगले 5 विकेट महज 7 रन जोड़कर गिर गए और पूरी टीम 159 रन पर ढेर हो गई। 

लेकिन दूसरी पारी में उत्तराखंड के मध्य क्रम और निचले क्रम के बल्लेबाजों ने पूरी तरह से हथियार डाल दिए और उनकी बैटिंग ढह गई। पहली पारी में शतक लगाने वाले सौरभ रावत को उमेश यादव ने दूसरी पारी में जीरो पर आउट कर दिया। रावत के आउट होते ही विदर्भ ने उत्तराखंड के निचले क्रम को ढहा दिया। 

उत्तराखंड के लिए दूसरी पारी में करणवीर कौशल ने 76 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन बाकी के बल्लेबाजों का सहयोग न मिलने से उनकी टीम ढह गई। मैच में 9 विकेट लेने वाले विदर्भ के उमेश यादव को मैन ऑफ मैच घोषित किया गया।

मैच का संक्षिप्त स्कोर इस प्रकार रहा: उत्तराखंड 355 (सौरभ रावत 108) और 159 (करणवीर कौशल 76 अविनेश सुधा 28), विदर्भ 629 (वसीम जाफर 206, आदित्य सरावटे 106, उमेश यादव-90/4, 23/5) से एक पारी और 115 रन से हारी। 

Open in app