रणजी ट्रॉफी: बासिल थम्पी ने गेंदबाजी में किया कमाल, केरल ने बंगाल को नौ विकेट से रौंदा

Ranji Trophy: केरल ने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत तीन दिनों में ही बंगाल को 9 विकेट से हराते हुए छह अंक हासिल कर लिए, जलज सक्सेना बने मैन ऑफ मैच

By भाषा | Published: November 22, 2018 07:16 PM2018-11-22T19:16:41+5:302018-11-22T19:16:41+5:30

Ranji Trophy: Kerala beat Bengal by 9 wickets, Jalaj Saxena wins man of match | रणजी ट्रॉफी: बासिल थम्पी ने गेंदबाजी में किया कमाल, केरल ने बंगाल को नौ विकेट से रौंदा

केरल के लिए गेंदबाजी में चमके बासिल थम्पी

googleNewsNext

कोलकाता, 22 नवंबर: संदीप वारियर (33 रन पर पांच विकेट) और बासिल थम्पी (59 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी से केरल ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी के मैच में गुरुवार को यहां तीसरे दिन बंगाल को नौ विकेट से हराकर छह अंक हासिल किये। 

केरल को दूसरी पारी में जीत के लिए 41 रन का लक्ष्य मिला था जिसे उन्होंने एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। बंगाल की टीम ने दिन की शुरुआत पांच रन पर एक विकेट से की लेकिन कप्तान मनोज तिवारी (62) के अलावा कोई और बल्लेबाज केरल के गेंदबाजों का डटकर सामना नहीं कर सका।

सुदीप चटर्जी (39) अनुस्तूप मजूमदार(23) विवेक सिंह (25) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके। केरल के लिए वारियर और थंपी के अलावा एमडी निधीश और जलज सक्सेना को भी एक-एक सफलता मिली। इससे पहले बंगाल के पहली पारी में 147 रन के जवाब में केरल ने मैन ऑफ द मैच सक्सेना की 143 रन पारी से 291 रन बनाये थे। 

Open in app